भागलपुर
औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में पदस्थापित एसआइ कन्हैया कुमार की सर्विस पिस्टल व 35 राउंड गोली चोरी होने के मामले में सीनियर एसपी की ओर से लापरवाही बरतने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गयी है. मामले में सर्विस पिस्टल और गोलियों को रखने में लापरवाही बरतने के आरोपित एसआइ कन्हैया कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि भागलपुर के सीनियर एसपी हृदय कांत ने की. 2 मार्च की रात एसआइ कन्हैया कुमार के किराये के कमरे में हुई चोरी की घटना में एसआइ कन्हैया कुमार की सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोली, एक सरकारी और एक निजी लैपटॉप, सोने व चांदी के आभूषण, शैक्षणिक दस्तावेज सहित कई सामानों की चोरी हो गयी थी. मामले में एसआइ कन्हैया कुमार के लिखित आवेदन पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में केस दर्ज कराया गया था. इसके अनुसंधान की जिम्मेदारी एसआइ रामचंद्र को दी गयी थी. इधर मामले को लेकर सीनियर एसपी सहित सिटी डीएसपी ने औद्यागिक थाना सहित घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. मामले में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. बुधवार रात भी कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस की दबिश की वजह से वे लोग फरार हैं. भागलपुर में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय तक को दी गयी है. वहीं मामले को लेकर रेंज आइजी भी लगातार नजर रखे हुए हैं.
कोट :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है