20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईं शुभानंद मुकेश ने कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव ईं शुभानंद मुकेश ने शुक्रवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा कहलगांव प्रखंड कार्यालय में की.

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव ईं शुभानंद मुकेश ने शुक्रवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा कहलगांव प्रखंड कार्यालय में की. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पार्टी द्वारा पहली बार कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. जदयू के कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह है. कहलगांव विधानसभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. शनिवार को प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर पंचायत से ज्यादा से ज्यादा पार्टी के समर्पित साथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गोराडीह किशोर कुमार तांती, प्रखंड अध्यक्ष सन्हौला विजय कुमार मंडल, कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष मो शाहबाज आलम मुन्ना, कहलगांव नगर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार एवं तीनों प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए.

देर शाम पहुंचे मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री समेत जदयू के वरिष्ठ नेता का हुआ भव्य स्वागत

शनिवार को लाजपत पार्क में होने वाले जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को देर शाम जदयू के वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया. इसमें प्रदेश के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री रंजू गीता, मुनेश्वर चौधरी आदि शामिल हैं. उनका स्थानीय जदयू नेताओं सांसद अजय मंडल, जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, राकेश ओझा, कटोरिया विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, महबूब आलम, हसनैन अंसारी आदि ने पहले जीरो माइल चौक पर भव्य स्वागत किया. फिर सर्किट हाउस में भी जदयू नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया. सर्किट हाउस में जदयू नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें