21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. ज्यादा उल्टा सोचने से, सीधा जीवन जीना भी मनुष्य भूल जाता

जैन सिद्ध क्षेत्र में कार्यक्रम.

-श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में आस्था के साथ जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर तप कल्याणक महोत्सव की उपासना पूरी

श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में शुक्रवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर तप कल्याणक महोत्सव की उपासना पूरी आस्था एवं भक्ति भाव से की गयी. भोपाल से पधारे जीवन भैया ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोग के बाद नहीं, रोग के पहले चेतिये. दिखावे पर रीझने वाले, अक्सर हित का काम भूल जाते हैं. धुर्तता, हमेशा धोखा खाती है. ज्यादा उल्टा सोचने से, सीधा जीवन जीना भी मनुष्य भूल जाता है. किसी से अपेक्षा रखना जहर है. दुनिया में नहीं अपने में झांकिये. लक्ष्य को भूलना ,समय का खराब होना है. जो दिल नहीं जीत सकते, वे प्रभावित भी नहीं कर सकते हैं.

स्वर्ण कलश से इंदौर के मनीष पाटनी ने मस्तकाभिषेक किया. मस्तक पर मुकुट लगा कर नागपुर के राकेश पापड़ीवाल ने विश्वशांति धारा की. श्रद्धालुओं ने जयघोष करते हुए पंच वालयति जिनालय की परिक्रमा की.

आगे जीवन भैया ने कहा कि स्नेह बांटने की चीज है, खूब बांटिये. दिल दुखाने की नहीं, खुश रखने की कला का नाम मानवीयता है. गलती न स्वीकारना और बड़ी गलती है. व्यसन, व्यक्ति को टेंशन के अलावा कुछ भी नहीं देते हैं. संस्कार ही, सबसे बड़ी संपत्ति है. लोभी व्यक्ति, सबसे ज्यादा कष्ट स्वयं को ही देता है. परोपकार के विचार के बिना, धर्म मार्ग मिलना असंभव है. सिद्ध क्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने कहा कि भगवान महावीर की तप साधना महान थी. जियो और जीने दो सिद्धांत को बताते हुए भगवान महावीर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीने की भावना रखते हैं, लेकिन जीने देने की भावना से सभी प्राणियों में निर्भयता से जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है.

आयोजन में बेंगलुरु के सुरेश छाबडा, मुरादाबाद के डॉ अश्विनी कुमार, ललितपुर के महेंद्र सरावगी , रायपुर के हर्षित पाटिल, मुंबई के पुखराज पाटिल, जयपुर के मनोज जैन, दीपक पहाड़िया, नितिन कांत जैन आदि श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel