सुलतानगंज.
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकोपस्थिति दर्ज नहीं किये जाने को लेकर डीईओ ने सुलतानगंज के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अबजूगंज के स्कूल प्रधान व शिक्षक से शोकॉज पूछा है. जारी पत्र में बताया गया कि विगत 19 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकोपस्थिति का अवलोकन किया गया तो विद्यालय के किसी भी शिक्षक द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया था. जो अनुशासनहीनता का परिचायक है. निर्देश दिया गया कि स्वयं तथा सभी शिक्षक अपना-अपना स्पष्टीकरण 21 मार्च तक देना सुनिश्चित करें. बीईओ रेखा भारती ने वीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. मिरहट्टी, कमरगंज सहित संकुल में चल रहे वीक्षण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया.छह घंटे कटी रही बिजली, हुई परेशानी
सुलतानगंज में गुरुवार को दिन में छह घंटा बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. रमजान में रोजेदारों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य मो अफरोज आलम ने कहा कि रोजदारों को मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान पेयजल को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.बिजली विभाग के अधिकारी से दोपहर में बिजली नहीं काटे जाने का अनुरोध किया है.वही विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस को लेकर शहर के कांवरिया रूट में खुला 11000 वोल्ट के तार को कवर किये जाने का काम तेजी से हो रहा है. जिससे एक पखवाड़ा तक दिन के 10 से 5 बजे तक बिजली काटी जायेगी. जिससे तेजी से मेंटेनेंस का कार्य हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है