-सिल्क सिटी के रेलवे, ऑटोमोबाइल सेक्टर, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य व्यावसायिक केंद्रों में हुआ विविध आयोजनसिल्क सिटी समेत जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य व्यावसायिक केंद्रों में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से हुई. चारों तरफ शिल्प व कला के महत्व को लेकर चर्चा हुई. दूसरे दिन गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन कर दिया गया. इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आइटी, कृषि विवि, आइटीआइ व पॉलिटेक्निक संस्थान, रेलवे सहित विभिन्न मोटर गैराजों, वाहन एजेंसियों व बिजली उपकेंद्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
सोनापट्टी की दुकानें रही बंद और दिखा छुट्टी सा माहौल
सोनापट्टी बाजार में बुधवार को प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. संध्या में भजन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान शिल्पराज विश्वकर्मा पर आधारित भजन गाकर स्थानीय कलाकारों को भक्तों को झूमा दिया. दूसरे दिन गुरुवार को सोनापट्टी बाजार की अधिकतर दुकानें बंद रही. इस दौरान प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. प्रतिमा का विसर्जन बूढ़ानाथ गंगा तट समीप कर दिया गया. आयोजन में मोनू कुमार, शेखर कुमार, अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, पूर्व सचिव विजय साह, सचिव संजय पोद्दार आदि का योगदान रहा.रेलवे, ऑटोमोबाइल सेक्टर व अन्य औद्योगिक इकाइयों में हुई विधि-विधान से पूजा
रेलवे के इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल विभाग के अलावा लोको, आइओडब्ल्यू, पीडब्ल्यूआई, रानी तालाब स्थित सबौर रोड स्थित लगुन हुंडई के मुख्य शोरूम, टाटा मोटर्स के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सर्विसिंग शोरूम में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान से हुई. अलीगंज स्थित मारुति शोरूम, शर्वा टीवीएस, हीरो शोरूम, पटल बाबू रोड स्थित होंडा शोरूम में भी रौनक दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

