हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांवरिया सरकार नवगछिया की ओर से सातवां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास बड़ी घाट ठाकुरवाड़ी नवगछिया में मनाया गया. श्याम बाबा की ज्योत सुबह 9:00 बजे जलायी गयी एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. भजन में भजन गायक आकाश परिचय (गिरिडीह), युवराज शर्मा( नवगछिया), अभिषेक सिंगल (धनवाद ) ने श्याम के मीठे-मीठे भजनों को गाया व श्याम भक्तों को झुमाया. कोलकाता से आये नृत्य नाटिकाओं ने डाकिया जा रे कि भव्य प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर गुप्ता, यश केडिया, राज चौधरी, रंजीत कुमार, शिवम सर्राफ, राहुल यादुका, गौरव यादुका, पारस खेमका, मयूर कुमार लगे हुए थे.
श्याम के भजनों पर नाचते झूमते निकाली जायेगी खाटू श्याम की निशान
शोभायात्रा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम भक्त मंडल नवगछिया की ओर से 10 मार्च सोमवार को श्री श्याम फाल्गुणोत्सव विशाल निशान शोभायात्रा नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से निकाली जायेगी. 201 श्याम भक्त हाथों में खाटू श्याम का निशान लेकर शोभायात्रा निकालेंगे. नौ मार्च की शाम छह बजे मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन व भजन का कार्यक्रम होगा. निशान शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर मंदरोजा भागलपुर के लिए सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करेगी. निशान शोभायात्रा में श्याम के भक्तों पर नगर वासियों की ओर से फूलों की बारिश होगी. रास्ते में जगह-जगह विभिन्न संस्थान की ओर से कैंप लगा कर भक्तों की सेवा की जायेगी. फुट प्लाजा में श्याम दीवाने, होटल वैभव में बाबा का हुक्म, साहु जी कोल्ड स्टोरेज में अवधेश साहु, सोहन केडिया की ओर से चलंत सेवा, केंद्रीय रेलवे यात्री संघ विष्णु खेतान की ओर से भागलपुर जीरो माइल के पास चाणक्य विहार कॉलोनी व भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य लगे हैं. इस बार का आयोजन भव्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है