सुलतानगंज तिलकपुर, शाहाबाद गांव से सातवीं कक्षा का छात्र गोविंद कुमार पिछले एक महीने से लापता है. गोविंद स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटा, जिससे उसके परिवार में बेचैनी व निराशा है. मां सुनो देवी ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. गोविंद पढ़ाई में होनहार था और पहले कभी गायब नहीं हुआ था. परिवार उसके सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. किसी को भी जानकारी मिले, तो पुलिस या परिवार को तत्काल सूचित करने की अपील की गयी है.
महिला ने मामा पर चार लाख की ठगी का लगाया आरोप
सुलतानगंज गायत्री नगर, जमालपुर की एक महिला ने अपने मामा पर चार लाख रुपये ठगने का आरोप लगा सुलतानगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार मामा ने शादी के नाम पर पैसे लिये और कहा था कि ड्राफ्ट द्वारा लौटाएंगे, लेकिन पैसे वापस नहीं किये. बुधवार को जब महिला अपने पिता के साथ पैसा मांगने गयी, तो मामा ने गाली-गलौज कर धक्का देकर भगा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.रुपये नहीं देने पर शराबी ने युवक को पीटा
सुलतानगंज बालू घाट रोड के एक व्यक्ति ने एक युवक पर शराब के नशे में 21 हजार रुपये मांगने और इंकार करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस सूचना पर पहुंची और उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से चिकित्सकों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.दूध व्यवसायी को पीटा, मायागंज रेफर
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप एक दूध व्यवसायी किसान से मारपीट की गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मिरहट्टी के कृष्णदेव यादव के रूप में हुई है. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सुलतानगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. घायल के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि उनके पिता रोजाना की तरह घर से दूध बेचने बाजार जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने अचानक हमला कर मारपीट की और घायल कर दिया. मारपीट में उनके पास से नकदी छीन लिया. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हैं. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

