नवगछिया बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग मैदान पर शनिवार की शाम प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शाॅट बाल डे-नाईट चैंपियनशिप शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में बेगूसराय ने सारण को हराया. मुंगेर ने समस्तीपुर, जमालपुर ने खगड़िया, एसओएस बेगूसराय ने बांका व मुंगेर ने नवगछिया, बेगूसराय ने डीएवी, जमालपुर ने दरभंगा, मुंगेर ने पूर्णिया,बेगूसराय ने मधेपुरा को हरया. एसओएस बेगूसराय को कटिहार से वाकओवर मिला. जमालपुर ने सहरसा व मुंगेर ने भागलपुर को हराया. रात में फ्लड रोशनी में अन्य जिलों के मैच जारी थे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद नेता अवनीश कुमार ने किया. मुख्य अतिथि अवनीश समेत विशिष्ठ अतिथि ईसी रेलवे थाना बिहपुर के एडीइएन नवीन कुमार, जीआरपी के थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, आइओडब्ल्यू कुरसेला लालबिहारी साह, माया देवी, राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, छतीश यादव, सुबोध यादव व लालू यादव ने विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने बताया कि दुर्गेश नंदन, रामप्रवेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष अमित कुमार, बिहपुर के पंसस अमन आनंद, खिलाड़ी अंशु कुमार, आयोजन समिति में संरक्षक ज्ञानदेव कुमार, संयुक्त सचिव राष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश कुमार व राजा कुमार, अभिषेक कुमार कई अन्य पदाधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद थे. चैंपियनशिप में रेफरी के रूप अंकेश, राहुल, बिरजू, शिवम व मिथुन थे. आयोजन समिति से जुड़े निशांत कुमार, राजू ठाकुर, बालाजी, राकेश रंजन, राकेश कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार, सागर कपूर, गुलशन कुमार, राजीव रंजन, राज गौरव, घनश्याम कुमार, निखिल मिश्रा, विशाल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, शंकर पोद्दार, चिक्कू कुमार, सन्नी,राजेश, मुकुल कुमार व सूरज ने इस चैंपियनशिप में राज्य के 19 जिलों की महिला टीमें भाग ले रही है. यह प्रतियोगिता 13 अप्रैल तक चलेगी.
सवा मन लड्डू का लगा भोग व भंडारा का हुआ आयोजन
सुलतानगंज थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर भाजपा नेता मनोज सिंघानिया ने पूजा पाठ कर भव्य भंडारा किया. उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है. मौके पर निर्मला सिंघानिया, महेश चौधरी, अरुण सिंघानिया, वीरेंद्र यादव, महेंद्र मंडल, अभिषेक सिंघानिया, आशीष सिंघानिया, पप्पू मंडल मौजूद थे. ध्वजा गली के हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन कर 71 किलो हलवा युवा बजरंगबली समिति की ओर से व सवा मन लड्डू जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी ने चढ़ाया. मौके पर मनीष कुमार, नोमान अंसारी, टिंकू कुमार मंडल, पवन कुमार गुप्ता, विक्की कुमार गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, विकास चौधरी,संजय चौधरी, कुमार गौरव, सुदामा गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता, अंकित कुमार मौजूद थे.राजस्व शिविर 16 मामले निष्पादित
सुलतानगंज थाना परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष ने किया. जमीन विवाद से संबंधित मामले में शिविर में दोनों पक्षों की बात सुनी गयी. सीओ रवि कुमार ने बताया कि पुराना व नया मामले में 16 मामले निष्पादित किया गया. नया मामला आठ आये, जो निष्पादित होने वाला मामला था, उसे निष्पादित किया गया. जो निष्पादित नहीं हो पाया उसे नोटिस देने के साथ अगले शनिवार को आने का निर्देश दिया गया. नौ लोग गिरफ्तारसुलतानगंज. रेलवे एक्ट के तहत चार ट्रेनों से आरपीएफ पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि ट्रेन के दिव्यांग बोगी में अवैध यात्रा करते हुए नौ लोगो को पकड़ा गया. पीआर बांड़ पर मुक्त किया गया. निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है