13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू के गांधी विचार विभाग में अगस्त क्रांति पर संगोष्ठी

टीएमबीयू स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में गुरुवार को अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर "अगस्त क्रांति और गांधी " विषयक संगोष्ठी आयोजित की गयी.

टीएमबीयू स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में गुरुवार को अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर “अगस्त क्रांति और गांधी ” विषयक संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने की. मुख्य वक्ता के रूप में टीएनबी कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रविशंकर कुमार चौधरी, मुख्य अतिथि डॉ योगेंद्र और विशिष्ट अतिथि डॉ प्रकाश चंद्र गुप्ता मौजूद रहे. मंच संचालन डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने किया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने अगस्त क्रांति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, गांधी जी की भूमिका और बिहार विशेषकर भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया व बांका के आंदोलनकारियों के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. डॉ रविशंकर ने 1942 की घटनाओं को इस तरह प्रस्तुत किया जैसे वह आंखों के सामने घट रही हों. डॉ योगेंद्र ने कहा कि जो समाज अपने इतिहास को भूल जाता है, उसका अस्तित्व नहीं बचता. डॉ गुप्ता ने गांधी जी की भूमिका पर प्रकाश डाला. जनप्रिय संस्था द्वारा कराए गए भाषण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया. कार्यक्रम में शोधार्थी सागर कुमार शर्मा, अनूप कुमार, नवनीत कुमार, मांडवी कुमारी, अमृता कुमारी, टारजन कुमार सहित छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel