वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को जिला आइएमए द्वारा आइएमए हॉल में वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया. पहले सत्र में कोलकाता पीयरलेस अस्पताल से आये वरीय चिकित्सक डॉ शिवनाथ मंडल ने कोलोरेक्टल कैंसर के निदान पर ऑडियो-विजुअल विधि से विस्तृत चर्चा करते हुए इसके सफल इलाज पर चर्चा की. सत्र का चेयरमैन डॉ प्रो शैलजा नंद झा, डॉ मणि भूषण व डॉ बीके जायसवाल ने की. दूसरे सत्र में डॉ प्रभात केसरी ने परिवार केंद्रित एड्स से बचाव पर विस्तृत जानकारी साझा किया. इस सत्र को डॉ प्रो डीपी सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा व डॉ रेखा झा ने किया. पूरे वैज्ञानिक सत्र को जिला आइएमए अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह ने बधाई दी और बिहार दिवस पर विशेष सद्भावना व्यक्त किया.नाम का बनाया पंडाल, धूप से परेशान हुए अतिथि व श्रोता
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बिहार दिवस समारोह के दौरान सैंडिस कंपाउंड में पंडाल नाम मात्र का बनाया गया. पंडाल के ऊपर त्रिपाल नहीं डाला गया, जिससे धूप सीधा पंडाल के अंदर आने से श्रोता व अतिथि परेशान दिखे. अतिथियों के सवाल खड़ा करने पर छोटा त्रिपाल अतिथि के आसपास लगाया गया. इससे निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से कार्यक्रम शुरू हो पाया. लोगों ने जिला प्रशासन के इस व्यवस्था की भर्त्सना की. इस कारण पंडाल में प्रतिभागी किसी तरह बैठे थे. छोटे बच्चों व छात्र-छात्रों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.
113 दीपों से सजी बिहार के मानचित्र की रंगोलीबिहार स्थापना के 113वें साल में प्रवेश करने पर सैंडिस कंपाउंड स्थित मंच के सामने 113 दीपों से बिहार मानचित्र की रंगोली सजायी गयी थी. यह आकर्षण का केंद्र रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

