19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. प्रकाशोत्सव पर संकीर्तन यात्रा में गतका व भांगड़ा का प्रदर्शन

प्रकाशोत्सव पर गतका का प्रदर्शन.

-सिख कौम के पहले गुरु गुरुनानक देव जी महाराज का जयंती कार्यक्रम जारी

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भागलपुर की ओर से सिख कौम के पहले गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन संकीर्तन यात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सोमवार से अंखड पाठ व शबद-कीर्तन जारी है. भागलपुर के पंजाबी, सिख व सिन्धी समाज के लोग कार्यक्रम में श्रद्धा व उत्साह के साथ शिरकत कर रहे हैं.

कार्यक्रम को लेकर मीडिया प्रभारी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि सभी कार्यक्रम पूरी आस्था के साथ संपन्न हो रहे हैं. मंगलवार को गुरुद्वारा साहिब से दोपहर 1.30 बजे पंज प्यारे के नेतृत्व में संकीर्तन यात्रा निकाली गयी. यात्रा में पंज प्यारे के बाद घुड़सवार चल रहे थे. पंजाब का लोकप्रिय नृत्य भांगड़ा व अन्य गाजे-बाजे दिखे. गतका कला का भी प्रदर्शन हुआ. जो आकर्षण के केंद्र में रहा. यात्रा में महिलाओं की अलग से संकीर्तन जत्था मौजूद था. यात्रा शहर के भगत सिंह चौक, खलिफाबाग चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक से होकर सुजागंज मार्केट से गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ताजिंदर सिंह,सचिव बलविंदर सिंह,उपाध्यक्ष हरविंदर भंडारी, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel