पीड़ित सैलून संचालक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा है कि वह रोज की तरह बुधवार की रात करीब 9:30 बजे सैलून बंद कर बाइक से घर जा रहा था. खरीक थाना से करीब सौ मीटर की दूर स्थित ठाकुरबाड़ी चौक पर नशे में धुत्त छोटू पासवान ने तलवार का भय दिखाकर उसे रोक लिया. पांच हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की. नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. तलवार से हमला भी किया जो बाइक की टंकी पर लगी. इसके साथ ही जबरन जेब से एक हजार रूपये लूट लिया. इसके बाद वह बाइक छोड़ कर वहां से जान बचाकर भाग गया. घटना की तत्काल जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. इतना ही नहीं वहां से दूसरी बाइक से गुजर रहे परवत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा निवासी रजनीकांत साह को रोक कर उसपर भी तलवार से हमला किया. वह बाइक छोड़कर भागते हुए जान बचाई. जिसके बाद छोटू ने दोनों ही बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया गया कि इसके बाद छोटू तलवार लेकर गाली गलौज करते हुए प्रिंस कुमार के घर आ रहा था. इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर लिया और दोनों क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर थाना ले गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

