चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई, बीडीओ ने जताई नाराजगीनिर्वाचन से संबंधित निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजीव कुमार ने कड़ी कार्रवाई की है. ग्यारह बीएलओ शिक्षक व एक ग्राम कचहरी सचिव का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करने का निर्देश जारी किया है. बीडीओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, मतदान केंद्र में न्यूनतम आवश्यक सुविधा को लेकर स्वयं एवं निर्वाचन प्रेक्षक के निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित बीएलओ अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के समय प्रपत्र-6, 7 और 8 के अभिलेख तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रेक्षक को प्रस्तुत नहीं किए जा सके.आवश्यक सुविधा की जांच नहीं हो पायी. इस लापरवाही को लेकर प्रेक्षक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, जिसे बीडीओ ने अत्यंत खेदजनक बताया है. इसी क्रम में चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई की गई है. ये मध्य विद्यालय तिलकपुर, मध्य विद्यालय मुरारपुर, मध्य विद्यालय अकबरनगर,श्रीरामपुर, कन्या मध्य विद्यालय महेशी के प्रधानाध्यापक शामिल हैं.
कन्या मध्य विद्यालय महेशी के प्रधानाध्यापक चाभी के साथ उपस्थित नहीं थे,जबकि मध्य विद्यालय मुरारपुर बंद पाया गया.अन्य एचएम निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए. चार प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. बीडीओ ने चेतावनी दी है कि भविष्य में निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्वाचन संबंधी कार्यों में अनुपस्थित रहने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर चार शिक्षकों का वेतन स्थगित
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग, भागलपुर ने चार बीएलओ शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.निर्वाची पदाधिकारी, सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जिन शिक्षकों का वेतन स्थगित किया गया है, उनमें भरत विकास, अभिजीत कुमार, प्रवीण कुमार और स्वाति साहू शामिल हैं. ये सभी विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी ने बीएलओ (मतदाता सूची पुनरीक्षण) के रूप में अपना योगदान नहीं दिया था, जिसके कारण उनके विरुद्ध यह कदम उठाया गया है.इधर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने एक जनसेवक सहित छह पंचायत सचिवों को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है.बीडीओ ने कहा कि बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद मतदाता सूची विखंडन कार्य में कोई प्रगति नहीं की गई है, जो निर्वाचन प्रक्रिया की गंभीर अवहेलना है.जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित कर्मियों का अनाधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहना, मनमाना रवैया और वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना दर्शाता है.उन्हें निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में योगदान देकर मतदाता सूची विखंडन कार्य पूर्ण करें तथा अपना स्पष्टीकरण शीघ्र समर्पित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

