ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुरभागलपुर में इन दिनों अनियंत्रित गति बड़ी चिंता का कारण बन गई है. तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शहर की सड़कों पर लहरिया कट मारते बाइक सवार बेखौफ मौत बनकर दौड़ रहे हैं. अनियंत्रित गति का ही परिणाम है कि किसी भी सड़क पर प्रत्येक आधे घंटे के अंदर एक बार मारपीट होना तय सा हो गया है. पुलिस हेलमेट और कागजातों की जांच जरूर कर रही है लेकिन परिचालन पर पुलिस की तनिक भी नजर नहीं है.
महज तीन से चार दिनों में हुए कई हृदयविदारक हादसे
रविवार को डीएम कोठी से सुरखीकल जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल के धक्के से खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर फतेहपुर निवासी शिवशक्ति सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी थी. रविवार को ही संडे मार्केट में धक्का लगने को लेकर हुए विवाद में दो बाइक पर सवार लोगों में जम कर मारपीट हुई थी. सोमवार को हवाईअड्डा में आदमपुर निवासी विनीत कुमार एक ट्रक के पहिये के नीचे आने से बाल बाल बच गये. उनकी मोटरसाइकिल ट्रक के पहिये के नीचे आ कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. रविवार को ही दाेपहर बाद खुटहा ओवरब्रीज के पास एक ट्रक ने बाइक सवार एनटीपीसी में कार्यरत सुलतानगंज निवासी संजय कुमार को रौंद दिया. घटना में उनकी मौत हो गयी. मामले की प्राथमिकी ट्रैफिक थाने में दर्ज करायी गयी है. 14 नवंबर को कहलगांव के रामजानेपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार निखिल कुमार की मौत हो गयी थी. सोमवार शाम बिहपुर के जमालपुर के रेल फाटक पर एक नियंत्रित थार ने कई वाहनों को धक्का मार दिया, जिसमें दो से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उपरोक्त घटनाएं महज तीन से चार दिन के अंदर सामने आयी है. अगर एक माह या उससे अधिक समय के सड़क हादसों पर नजर डालें तो आंकड़े चौकाऊ होंगे.जिले में अपराध से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं सड़क हादसे
जिले में आपराधिक वारदतों और सड़क हादसों की तुलना करें तो पता चलेगा कि अपराध की तुलना में सड़क हादसे कई गुना खतरनाक हो गये हैं. जिले में औसत रूप से प्रत्येक दिन सड़क हादसे में एक न एक की जान जा रही है, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो रहे हैं और घायलों में आधे लोग ऐसे हैं, जो स्थायी अपंगता के शिकार हो जाते हैं. शहरवासियों और बुद्धिजीवियों का कहना है कि अब प्रशासन को सड़क हादसों को गंभीरता से लेना होगा और इसके रोक थाम पर आगे बढ़ कर काम करना होगा.
लहरिया कट वाले बाइकरों को नहीं है किसी का खौफ
शहर में लहरिया कट मारने वाले बाइक सवारों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है. शहर में मुख्य सड़क हो गया, मोहल्ले की सड़क लहरिया कट मारने वाले बाइकर लोगों की जान जोखिम में डाल कर स्टंट करते नजर आते हैं, दूसरी तरफ ऐसे बाइकरों पर नियम के अनुसार फाइन भी नहीं के बराबर हो रही है.10 मिनट में घर बैठे मंगाये राशन, परिणाम अनियंत्रित गति से चलते हैं डिलीवरी ब्वॉय
इन दिनों कई ऑनलाइन मार्केटिंग सेवा प्रदाता कंपनी ग्राहकों से दस मिनट में सामग्री पहुंचा देने का वादा करती है. यह कांसेप्ट लोगों के बीच सफल भी है लेकिन इसका परिणाम यह देखा जा रहा है कि ऑनलाइन सेवा प्रदाता कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय अनियंत्रित वेग से मोटरसाइकिल का परिचालन करते हुए ग्राहकों तक समय से पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों कुछ लड़के गिर कर घायल भी हो गये थे.अनियंत्रित गति से वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शहर में अनियंत्रित गति से मोटरसाइकिल चलाने वाले और स्टंट करने वाले और लहरिया कट मारने वाले लोगों के विरुद्ध नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ऐसे बाइकरों से अपील करते हुए कहा कि सचेत हो जाएं अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों के परिचालन पर भी नजर रखी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

