पीरपैंती उच्च विद्यालय मलिकपुर के सामुदायिक भवन में राजद कार्यकर्ताओं ने समानांतर बैठक की. अध्यक्षता राजद के नेता दीप नारायण यादव ने की. विस चुनाव के पूर्व पुराने सक्रिय नेताओं ने पूर्व विधायक रामविलास पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. राजद के नेताओं ने सर्वसम्मति से दीपनारायण यादव को तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. संयोजक के रूप में अजय कुमार मधुकर और मुख्तार आलम को मनोनीत किया है. अध्यक्षता कर रहे दीपनारायण यादव ने आरोप लगाया कि संगठन के अधिकारी और पूर्व विधायक रामविलास पासवान संगठन के पुराने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उपेक्षित किया है. आरोप लगाया कि संगठन के निवर्तमान पदाधिकारी और पूर्व विधायक ने पार्टी को कमजोर किया है. बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए बुलायी थी. मौके पर दीपनारायण यादव, अजय कुमार मधुकर, मुख्तार आलम, आलोक कुमार, सदानंद यादव मौजूद थे.
पीरपैंती में किसान सभा का अंचल सम्मेलन संपन्न
पीरपैंती बाखरपुर में अखिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान सभा का अंचल सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता वरन मंडल और संचालन प्रो भोला यादव ने किया. कम्युनिस्ट नेता रामेश्वरनाथ तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. अंचल सम्मेलन में 25 फरवरी को भागलपुर में आयोजित जिला सम्मेलन के लिए 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चयन किया गया. कार्यक्रम में विजय कुमार राय ने जन गीत प्रस्तुत किया और स्वागत समिति की ओर से किसान नेता तुंगनाथ तिवारी ने स्वागत भाषण किया.काॅ जितेंद्र कुमार ने कहा कि देश के किसान खड़े हो जाएं, तो कॉरपोरेट के इशारों पर चलने वाली एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंका जा सकता है. किसानों को रौंदने के लिए मोदी सरकार के तीन कृषि कानून वापस लिया गया था, जो इनके संघर्षों का परिणाम था. कृषि उत्पाद का उचित मूल्य न मिलने से किसान बर्बाद हो रहे हैं. मुख्य अतिथि काॅ रामबाबू कुमार ने कहा कि खेती को अलाभकारी बनाने का षडयंत्र मोदी सरकार कर रही है, ताकि परेशान किसान खुद ही अपने खेतों को बड़ी कंपनियों को सौंप दें.
काले कृषि कानून लंबे संघर्षों और सात सौ से अधिक किसानों की शहादत के बाद वापस तो लिया, लेकिन पिछले दरवाजे से पुनः लागू कर दिया. तीन से पांच मार्च को मोतिहारी में राज्य सम्मेलन में किसान सभा कॉरपोरेट के हाथों किसानों की जमीन सौंपने के खिलाफ और किसानों के हक की लड़ाई की रूपरेखा तय होगा व बिहार में किसान आंदोलन को व्यापक बनाया जायेगा. मौके पर कॉ संजय कुमार, इरफान अहमद फातमी, भोला पासवान, देवकुमार यादव, अशोक कुमार यादव, बद्री राणा, अंबिका यादव ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है