= एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया
प्रतिनिधि, नवगछिया.
जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा स्थानीय राजद कार्यालय आनंद निलय भवन एनएच 31 मकन्दपुर चौक में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नरेंद्र नारायण यादव तथा मंच का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार मौजूद थे. इनके साथ-साथ कार्यक्रम में नवगछिया जिला अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत के राजद समर्थित वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी देखने को मिली. राजद के प्रदेश महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जो भारत के राष्ट्रगान का अपमान किया गया है. हम लोगों के लिए असहनीय है. राजद इसका पुरजोर विरोध करती है. पूरे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल आज 22 मार्च को दोपहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुमंडल एवं जिला कार्यालय के सामने पुतला दहन करेगा.
पंचायती राज सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग
कार्यक्रम संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि हमेशा पंचायती राज का सरकार में बहुत बड़ा योगदान रहा है. पंचायती राज भी एक प्रकार से सरकार का महत्वपूर्ण अंग है. यह आज से नहीं जमाने से चला आ रहा है. देश की मौजूदा सरकार पंचायती राज के हक हकूक को छीनकर अपाहिज बनाना चाहती है. वहीं, पूर्व मंत्री स्व ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र महेश मंडल को पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहिउद्दीन अत्यंत पिछड़ा जिलाध्यक्ष महेश मंडल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

