25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एनएच-80 मरम्मत के दौरान राइजिंग पाइप फटा, जल संकट

कहलगांव शहर में एनएच-80 मरम्मत के दौरान सिंचाई नहर पुल पर डायवर्सन बनाते समय पीएचइडी की राइजिंग पाइप फट गयी, जिससे शहर के पूर्वी भाग समेत चार वार्डों में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी

Audio Book

ऑडियो सुनें

कहलगांव शहर में एनएच-80 मरम्मत के दौरान सिंचाई नहर पुल पर डायवर्सन बनाते समय पीएचइडी की राइजिंग पाइप फट गयी, जिससे शहर के पूर्वी भाग समेत चार वार्डों में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है.पुराने पाइपलाइन से जलापूर्ति रुकने से पूरे शहर में पुराने पाइपलाइन से होने वाली जलापूर्ति बंद हो गयी है, जिससे शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. भीषण गर्मी में शहरवासियों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुलकुलिया पंप हाउस से निकलने वाली मुख्य जलापूर्ति पाइप नहर पार कर शहर में जल वितरण करता है. डायवर्सन बनाने के क्रम में नहर में भरी जा रही मिट्टी और भारी वाहनों से पाइप पर दबाव पड़ा, जिससे वह फट गया. सोमवार सुबह से ही जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. इससे सबसे ज्यादा असर वार्ड 14 से 17 के लोगों पर पड़ा है, जो पहाड़ी तराई क्षेत्र में बसे हैं. इन क्षेत्रों में निजी बोरिंग की व्यवस्था नहीं है और न ही नल-जल योजना की नयी पाइपलाइन बिछायी गयी है. ऐसे में इन वार्डों की लगभग 80 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से सरकारी जलापूर्ति पर निर्भर है. पुराने पाइपलाइन से जलापूर्ति रुकने से पूरे शहर में हाहाकार मच गया है. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगे हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण ने बताया कि एनएचइआई के पदाधिकारियों को पत्र देकर जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा जायेगा. स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से अविलंब वैकल्पिक जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि गर्मी में आमजन को राहत मिल सके.

विवादित जमीन पर घर बनाने से रोकने पर भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप

नवगछिया ढोलबज्जा थानाक्षेत्र ढोलबज्जा बाजार के पिंकू साह ने अपने सगे भाई भाई रामानंद साह, रामानंद साह की पत्नी रेखा देवी, भतीजा सूरज साह, शिवम साह, भतीजी बुलबुल कुमारी व सूरज कुमार की पत्नी व अन्य लोगों के पर धारदार हथियार दबिया से जानलेवा हमला कर जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आवेदक पिंकू साह ने ढोलबज्जा थाना में आवेदन दे कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में लिखा है कि मेरी जमीन पर टाइटल सूट तहत न्यायालय में मुकदमा लंबित है. मेरा भाई रामानंद साह, रेखा देवी, सूरज साह, शिवम साह, बुलबुल कुमारी व सूरज साह की पत्नी तथा अन्य लोग अवैध तरीके से घर का निर्माण कार्य करा रहे हैं. जब मैं उस पर निर्माण कार्य को रोकने गया, तो मेरे ऊपर धारदार हथियार दबिया से हमला कर मेरी जान लेने की कोशिश की और मुझे जान से मारने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel