16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : सैंडिस कंपांड में श्रीश्री रविशंकर के महासत्संग को लेकर निकाली गयी रैली

सैंडिस कंपाउंड में रविवार को श्रीश्री रवि शंकर की उपस्थिति में उज्वल बिहार महासत्संग का आयोजन होगा. यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं सामाजिक संगठन समय द्वारा आयोजित होगी.

सैंडिस कंपाउंड में रविवार को श्रीश्री रवि शंकर की उपस्थिति में उज्वल बिहार महासत्संग का आयोजन होगा. यह शिविर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं सामाजिक संगठन समय द्वारा आयोजित होगी. अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि महासत्संग में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कई मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सहमति जतायी है. सभी से संपर्क किया जा रहा है.

आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर गणेश सुलतानिया ने बताया कि दिन में एक रैली नाथनगर से निकाली गयी. इसमें करीब 500 लोग शामिल हुए. यह रैली दोपहर 12:30 से मानसकामनानाथ मंदिर से शुरू होकर सुभाष चौक होते हुए चंपानदी गोलंबर चौक से वापस तांती बाजार कौसकीनाथ झा गली स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर पर समाप्त हुई. रैली का समापन महाप्रसाद और नृत्य संगीत के साथ हुआ. मौके पर सीनियर आर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी प्रशांत वाटेकर, समय सामाजिक संगठन के अध्यक्ष गिरिधर केजरीवाल, आर्ट ऑफ लिविंग नाथनगर चैप्टर से रीता ठाकुर, रेखा देवी, अर्चना देवी, ऋषभ कुमार, राजीव झा, राकेश कुमार, गोपाल रजक, मंजीत झा, पीयूष ठाकुर, वंश कुमार, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे. साथ ही कोलकाता से पल्लव हालदार, बनारस से आनंद, सूरत से मेहुल केसवानी, मुंबई से मयूर कांबले, दिल्ली से आकर्षक आदि शामिल हुए. आम लोगों को विशेष रूप से आमंत्रण देकर सैंडिस कंपाउंड आने की अपील की.

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर उकेरी श्रीश्री रविशंकर की तस्वीर

आर्ट ऑफ लिविंग और सामाजिक संगठन समय के संयुक्त तत्वावधान में 09 मार्च को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 9 मार्च को आयोजित होने वाली एक दिवसीय महासत्संग के अवसर पर देश के चर्चित रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से अपनी कला की प्रतिभा बिखेरने को तैयार हैं. शुक्रवार को भागलपुर गौशाला आश्रम पहुंचे पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बिजबनी गांव निवासी मशहूर युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि समय संस्था के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल द्वारा मुझे आमंत्रित किया गया है. गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का स्वागत रेत पर उनकी तस्वीर उकेर किया जायेगा. वहीं, उन्होंने अपनी कला के नये तेवर में 3 सेमी वाली सबसे छोटे पीपल के हरे पत्तों पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की अनोखी तस्वीर भी उकेरी है. मधुरेंद्र 09 मार्च को सत्संग कार्यक्रम के अवसर पर पीपल के पत्ते पर बनी इस तस्वीर को उपहार स्वरूप श्रीश्री रविशंकर को भेट करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel