20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news रक्षाबंधन को लेकर राखी की दुकानों पर उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जायेगा. दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी.

रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जायेगा. गुरुवार से ही बाजार में राखी खरीदारी को लेकर अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. बाजार में ढाई रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. लुंबा राखी, कंगन राखी और बच्चों के लिए कार्टून राखी खास पसंद की जा रही हैं. नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अस्थायी दुकानें सज गयी है, जहां महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ देखी गयी. सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े और उपहार की दुकानों पर देर शाम तक ग्राहकों की चहल-पहल है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में खास उत्साह है और बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है.

नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से नशा मुक्ति का संदेश

सुल्तानगंज प्रखंड परिसर व धांधी बेलरी में गुरुवार को हर्ष लोक मंच पुनपुन, पटना के कलाकारों ने निर्देशक अशोक गिरी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत से नशा मुक्ति का संदेश दिया. नाटक में बताया कि नशा स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए घातक है. कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कलाकारों अमृता, प्रिया, मोहन, आशुतोष, पप्पू, बजरंगी, तिरवारी व पिंटू के शानदार अभिनय ने लोगों की खूब तालियां बटोरी.

सीएचसी में पेयजल संकट, मरीज व कर्मी परेशान

बिहपुर प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते पांच दिनों से गंभीर जल संकट से जूझ रहा है. मरीजों और प्रसूताओं को परेशानी हो रही है. अस्पताल परिसर में मरीजों के पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था ठप हैं. मरीजों को 300 मीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे अस्पताल की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है. गर्मी व उमस में स्थिति गंभीर हो गयी है. एक स्वास्थ्यकर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्रशासन को कई बार मौखिक रूप से समस्या बतायी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इसे शर्मनाक बताया और जिला प्रशासन से अविलंब पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की. मरीजों व उनके परिजनों को खुद पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है. शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो हालात और बिगड़ सकते हैं. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel