21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajdhani Express: भागलपुर से चलने वाली नई राजधानी का किराया जारी, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Rajdhani Express: भारतीय रेलवे ने 19 सितंबर से बिहार के भागलपुर होकर चलने वाली नई राजधानी का किराया जारी कर दिया है. ये तीसरी वीआईपी ट्रेन होगी जो भागलपुर से होकर दिल्ली तक का सफर तय करेगी. बता दें कि रेलवे ने तीन साल के अंदर शहर को तीन प्रीमियम ट्रेनों की सौगात दी है.

Rajdhani Express: भारतीय रेलवे ने 19 सितंबर से बिहार के भागलपुर होकर चलने वाली नई राजधानी का किराया जारी कर दिया है. ये तीसरी वीआईपी ट्रेन होगी जो भागलपुर से होकर दिल्ली तक का सफर तय करेगी. बता दें कि रेलवे ने तीन साल के अंदर शहर को तीन प्रीमियम ट्रेनों की सौगात दी है.

भागलपुर शहर के कोटे में 17 सीटें

इससे पहले साल 2023 में तेजस राजधानी, साल 2024 में वंदे भारत और साल 2025 में राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिली है. जानकारी के अनुसार नई राजधानी में शहर के कोटे में 17 सीटें आई हैं. आईआरसीटीसी ऐप में 17 सीटों से अधिक टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. बता दें कि दोनों राजधानी के थर्ड एसी के किराए में 415 रुपए का अंतर है. इस नई राजधानी का किराया कम है.

शनिवार शाम 06 बजे भागलपुर पहुंचेगी यह ट्रेन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिजोरम के सायरंग से आनंदविहार के बीच शुरू हो रही नई राजधानी को बिहार के भागलपुर स्टेशन से चलाया जाना है. यह ट्रेन हर शुक्रवार मिजोरम के सायरंग से रवाना होगी, जो शनिवार शाम 06 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इतना होगा किराया

भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए नई राजधानी का किराया थर्ड एसी में 2370 रुपए जबकि, सेकेंड एसी का किराया 3475 रुपए है. वहीं तेजस राजधानी का किराया थर्ड एसी में 2785 रुपए है और सेकेंड एसी में किराया 3825 रुपए है.

इसे भी पढ़ें: जाम मुक्त होगा पटना, इस दिन से शुरू होगी ऑटो-ई-रिक्शा परमिट प्रक्रिया

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel