भागलपुर
कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में चक धूम धूम समर कैंप का आयोजन किया गया, जो 20 दिनों तक चलेगा. इसमें 1008 बच्चों एवं अभिभावकों की भागीदारी रही.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण यादव, सुनील जैन, पार्षद रंजीत कुमार मंडल, डॉ सुरेंद्र कुमार, ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में संगीत विधा के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. नृत्य विधा के बच्चों ने चक धूम धूम गीत पर प्रस्तुति दी. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा कि समर कैंप बच्चों को मस्ती के साथ-साथ नवाचार और सीखने का अवसर मिलेगा. बच्चों ने लोक नृत्य डोमकच्छ प्रस्तुत किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मौके पर खेल पदाधिकारी ने कहा कि किलकारी लगातार बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रहा है. हर विधा में बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों ने डाक बाबू लाया है संदेसवा गीत पर प्रस्तुति दी. नाटक विधा के बच्चों ने साइको-फिजिकल नाटक का मंचन किया. दर्शाया गया कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में बच्चे अपना बचपन जीना भूल जाते हैं. सितार वादक डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा भजन, गजल और फिल्मी गीतों का मिक्स फ्यूजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया. फिर जादू शो ने सभी को रोमांचित किया. संचालन वैभव राज व प्रिया कुमारी ने व धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार झा ने किया. मौके पर डॉ रुचिश्री, कुमार संभव, मनोज कुमार, सुमित कुमार मिश्रा, वीर अभिमन्यु, संतोष कुमार, ज्योत्सना, सचिन कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है