23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉक्सो एक्ट के आरोपित जेल में बंद कैदी की मौत

पॉक्सो एक्ट के आरोपित जेल में बंद कैदी की मौत

भागलपुर स्थित शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल) में बंद 69 वर्षीय कैदी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जेल में उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे सोमवार सुबह इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां लाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गाेपालपुर प्रखंड के पकरतल्ला का पिचोर मंडल है. वह पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद था. सोमवार को ही जेल के वार्डन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अकबरनगर में मारपीट में घायल ने दर्ज कराया फर्द बयान भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 की रहने वाली राजाे देवी का बरारी पुलिस सोमवार को फर्द बयान दर्ज किया. उसने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विगत 23 जनवरी को हुई घटना के बाद वे लोग पहले थाना गयी थी. जहां उनकी स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. इलाज कराने के बाद सोमवार को उसे डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उनका फर्द बयान दर्ज किया. एसएसपी से लगायी इंसाफ की गुहार भागलपुर के मधुसुदनपुर निवासी शिवम कुमार भारती ने सिटी एसपी से दबंगाें से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्हाेंने कहा है कि 10 नवंबर 2024 की रात 8.30 बजे उसके छाेटे भाई प्रीतम कुमार और उसके साथ अजय कुमार भारती, अजीत चाैधरी, शशि कुमार उर्फ छाेटू एवं विकास कुमार सहित अज्ञात तीन लाेगाें ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन लाेगाें काे अपनी जीप में बैठाकर इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल ले गई, वहां से उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें मायागंज रेफर कर दिया गया. जख्मी हालत में एसएसपी कार्यालय पहुंचे शिवम ने बताया कि उसके भाई प्रीतम ने उसी रात पहले मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष काे माेबाइल पर सूचना दी, उसी नंबर से एसएसपी काे भी फाेन पर जानकारी दी. अब उसी केस काे उठाने की उन लोगों को धमकी दी जा रही है. उनका आराेप है कि अजय भारती अपना एक गिराेह चलाते हैं. इससे मेरे परिवार के बीच डर का माहाैल बना हुआ है. उन्होंने मामले में आरोपित द्वारा पुलिस के अनुसंधान को प्रभावित करने की भी आशंका जतायी है. सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित भागलपुर में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर जिलाधिकारी और सीनियर एसपी की ओर से सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों के थानों की पुलिस लगातार अपने इलाके के शांति समिति, सरस्वती पूजा समिति सहित अन्य लोगों के साथ लगाातर बैठक कर रही है. सोमवार को बरारी थाना में बैठक का आयोजन किया गया. इस दोरान लोगों से लाइसेंस लेकर ही प्रतिमा स्थापित करने और पूजा और विसर्जन के दौरान लाइसेंस में दिये गये निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें