23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध पुलिस की कार ने बाइक सवार को मारा धक्का, हंगामा

मद्य निषेध पुलिस की कार ने बाइक सवार को मारा धक्का, हंगामा

जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे मद्य निषेध पुलिस टीम की एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद बाइक सवार कार के सामने ही गिर गया. लोग वहां दौड़ कर पहुंचे और घायल को उठाया. इधर कार पर सवार चालक ने उतरते ही अपनी हनक दिखाने की कोशिश की. यह देख वहां पहुंचे लोग आक्रोशित हो गये. और कार को बंद करवा चालक को पकड़ लिया. घायल खरमनचक निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह घर से अपनी बाइक से काम के लिए निकले थे. वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे और धीरे धीरे बाइक को रोड के एक साइड में चला रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार उत्पाद विभाग की गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना में उनके कमर में और घुटने में जोरदार चोट आयी है. करीब आधे घंटे तक चालक ने अधिकारियों-पदाधिकारियों को फोन लगाया. पर कोई वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद लोगों ने चालक के साथ घायल को इलाज के लिए पास के ही किसी निजी अस्पताल में भेज दिया. चालक ने बताया कि उक्त कार उत्पाद विभाग द्वारा लीज पर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें