कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस और आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से सुलतानगंज थाना परिसर में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की कमान एसएसपी हृदय कांत ने संभाली. विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार मंच पर मौजूद थे. शहर के विभिन्न मुहल्लों से पहुंचे गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने बिना झिझक अपनी समस्याएं पुलिस प्रशासन के सामने रखीं. चर्चा में शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था, लगातार लगने वाला जाम, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और अजगैवीनाथ गंगा घाट पर डूबने की घटनाएं रहीं. नागरिकों ने सुझाव दिया कि यदि यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, तो जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो सकती है. उन्होंने लोगों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जन संवाद केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जमीनी समस्याओं को समझने का माध्यम है. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात नियंत्रण, गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था और शहर की निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जायेगा. अपराध नियंत्रण के लिए शहर में तीन शिफ्ट में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है और पेशेवर अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गठित अभया ब्रिगेड स्कूलों और कोचिंग संस्थानों से जुड़ कर मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है. सूखे नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कहते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की. एसएसपी ने बताया कि लोग अपनी समस्याएं पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं. महिला संबंधी मामलों में सुलतानगंज थाना में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी से सीधे संपर्क करने की सुविधा है. उन्होंने कहा कि जन संवाद में जो भी इनपुट मिला है उस पर आवश्यक कार्रवाई करें. शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी और प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित जांच अभियान चलाया जायेगा. जाम की समस्या से निबटने के लिए पुलिस की विशेष टीम तैनात की जायेगी. कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने थाना में लंबित मामलों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये. जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी सहित काफी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बॉक्स थाना परिसर में बहुमंजिला बैरक निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा फोटो सं- 5 सुलतानगंज. थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बहुमंजिला बैरक का निर्माण कराया जा रहा है. गुरुवार को एसएसपी ने निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की. निरीक्षण में उन्होंने बताया कि थाना में तैनात पुलिसकर्मियों को रहने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बैरक का निर्माण कराया जा रहा है. इसके पूर्ण होने के बाद पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी. श्रावणी मेला के दौरान बाहर से ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों, खास कर महिला पुलिसकर्मियों को ठहरने में सुविधा होगी. निरीक्षण में विधि-व्यवस्था डीएसपी, अंचल निरीक्षक व सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

