14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दहेज व घरेलू हिंसा में विवाहिता गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक वार्ड की विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है.

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक वार्ड की विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. पीड़िता ने बताया कि 2022 में उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ लगातार मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं. पति और जेठ ने गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की. ब्लेड से हाथ काट कर घायल किया. ससुर अशोभनीय हरकत करते थे. गोतनी और देवर उसे बांधकर मारपीट करने की बात कही है. 17 दिसंबर की रात पति ने गैस का पाइप खोल कर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की और धमकी दी कि कोई बचाने नहीं आयेगा. पीड़िता ने बताया कि उसे चार दिनों तक खाना-पानी नहीं दिया गया और हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया गया. पति उसे घर से निकालने की धमकी देते हुए कहा कि यदि घर में रहना है तो 10 लाख रुपये देने होंगे. शादी के समय मायका वालों ने तीन लाख रुपये नकद और एक बाइक दी थी. ससुर मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने पूरे मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. थाना पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है. पिलदौरी में घर में घुस कर मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल सुलतानगंज. पिलदौरी गांव में घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना में जितेंद्र साह(25) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. घायल जितेंद्र साह ने बताया कि आरोपितों ने घर में घुस कर न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उसकी पत्नी और मां को भी पीटा. मारपीट के दौरान आरोपितों ने उनकी 17 माह की मासूम बच्ची को पटक दिया, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावर घर से जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel