34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सम्मान समारोह: पीएम ने 9.80 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 22,000 करोड़ रुपये, लालू यादव पर बोला हमला

किसान सम्मान समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर, मुंगेर व बक्सर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की घोषणा की. यह केंद्र भागलपुर में जर्दालू आम, मुंगेर व बक्सर में आलू, प्याज व टमाटर पर फोकस करेगा. इसका फायदा किसानों को मिलेगा. पीएम ने कहा कि मखाना सुपर फूड है. इसे मैं साल के 365 दिनों में 300 दिन जरूर खाता हूं. इस वर्ष के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का निर्णय लिया गया है.

किसान सम्मान समारोह, ललित किशोर मिश्रा: सिल्क सिटी भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम लिये बिना लालू यादव-राबड़ी देवी पर निशाना साधा. मोदी ने कहा-‘जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे कभी किसानों की स्थिति नहीं बदल सकते. कांग्रेस हो या जंगलराज वाले, इनके लिए किसान कल्याण कोई मायने नहीं रखता. जंगलराज वाले को हमारी धरोहर और आस्था से नफरत है. महाकुंभ भारत की एकता व समरसता का महोत्सव है. यूरोप की जनसंख्या से भी अधिक लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं. जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. ऐसे लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा.’ पीएम मोदी सोमवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा-‘कांग्रेस शासन ने बिहार को बदनाम किया, लेकिन अब बिहार का वही शान होगा, जो पहले रहा था.’ किसान सम्मान समारोह में पीएम मोदी ने डीबीटी माध्यम से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में देश भर के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में 22,000 करोड़ रुपये भेजे.

7 मंत्री और संसाद विधायक पीएम मोदी का मंच पर अभिनंदन करते
मंच पर मौजूद नेता

नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसानों का तेजी से विकास

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में एनडीए व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसानों का तेजी से विकास हो रहा है. छह वर्ष पूर्व फरवरी-2019 में किसान सम्मान निधि की योजना की शुरुआत हुई थी. आज 19वीं किस्त भागलपुर से जारी की गयी है. हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करती है. यूरिया व डीएपी के 12 लाख करोड़ रुपये किसानों के जेब से जाने थे वो केंद्र सरकार ने बजट से दिये हैं. यूरिया व डीएपी किसानों को काफी सस्ते में दिया जाता है. अगर एनडीए की सरकार नहीं रहती तो यूरिया व डीएपी की कालाबाजारी होती. पीएम ने कहा कि कोरोना के समय में भी किसानों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा. समारोह में मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय, राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह आदि खास तौर से मौजूद थे.

17 पीएम मोदी को मखाना का माला पहनाकर स्वागत करते
पीएम मोदी का स्वागत

बिहार में कृषि रोड मैप लागू करने से उत्पादन बढ़ा : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह गौरव की बात है कि आज किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में जा रही है. बिहार में कृषि रोड मैप लागू करने से उत्पादन बढ़ा है. मछली उत्पादन में बिहार आज आत्मनिर्भर है. केंद्र सरकार के बजट में उद्योग, सड़क, बाढ़ नियंत्रण व पर्यटन को बढ़ावा मिला है. अब ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और मखाना बोर्ड की स्थापना का प्रावधान भी बजट में किया गया है. कुमार ने भी लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-उनकी सरकार में बिहार का 28,000 करोड़ का बजट हुआ करता था, आज यह बढ़कर 3,00,000 करोड़ से अधिक का हो गया है. उनकी सरकार में न सड़क अच्छी थी, न बिजली की आपूर्ति, न ही विधि व्यवस्था. मुश्किल से आठ घंटे बिजली मिलती थी. एक समय था, जब एनडीए की सरकार नहीं थी, उस समय शाम को भी लोगों का घर से निकलना मुश्किल था. जो मुस्लिम का वोट लेते थे, वो हिंदू-मुस्लिम के बीच लड़ाई करवाते थे.प्रगति यात्रा में मैंने विभिन्न जिलों में जाकर कमियां देखी हैं. इसे दूर करने के लिए काम करेंगे.

एनडीए ने छोटे किसानों की किस्मत बदल दी है : शिवराज

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार में छोटे किसानों कह किस्मत बदल रही है. आज का दिन किसानों के लिए होली-दीपावली है. एनडीए की सरकार में किसानों को सस्ते दामों में यूरिया व डीएपी मिल रहा है. किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. मखाना बोर्ड की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम लगातार काम कर रहे हैं.

E0Dacf07 B346 4Eb0 832A 274A9Fb887B0
नीतीश कुमार

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बताया लाडला मुख्यमंत्री

मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी अपने चिरपरिचित अंदाज में सबसे पहले कहा-यहां के माय, बहिन सनी को प्रणाम करे छिये. महाकुंभ के समय मंदार की धरती पर आना और इस योजना को किसानों को देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया. उन्होंने कहा-हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं. इनके नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पीएम मोदी के लाडले संबोधन से पूरी सभा में तालियों से गूंज उठी.

48 मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से हाथ मिलाते पीएम
पीएम मोदी से हाथ मिलाते सीएम नीतीश

हम साथ-साथ हैं

किसान सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एंट्री अनोखे अंदाज में हुई. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. यह देखकर चारों तरफ मोदी-मोदी और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे गूंज उठे. लोगों ने पूरे जोश-उत्साह के साथ हाथ हिलाकर दोनों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी व सीएम नीतीश ने भी हाथ जोड़कर किसानों व आम लोगों का अभिवादन किया.

इसे भी पढ़ें: ‘मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं’ पीएम मोदी ने मखाना को बताया सुपर फूड

Viral Video: आर्केस्ट्रा में दबंग युवकों ने की खुलेआम फायरिंग, डर गए लोग, वीडियो हुआ वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें