Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबांगरा गांव में शादी थी, जिसमें बारातियों के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान दबंगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ युवक जिस तरह आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ खुलेआम पिस्टल लहराते हुए और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, इससे पुलिस की खूब किरकरी हो रही है. एक नहीं दो-दो तीन-तीन अवैध हथियार खुलेआम लहराया जा रहा है. इससे पुलिस पर भी कई तरह के सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार इतने सारे हथियार युवकों के पास कैसे आ गया. पुलिस को इस बात की खबर नहीं है. सिवान के दरौंदा पुलिस अभी तक खुलेआम फायरिंग करने वाले दबंग प्रवृत्ति के युवकों के पास क्यू नहीं पहुंची है. यह सवाल खड़ा हो रहा है. इस पर प्रशासन को चाहिए कि जो युवक फायरिंग कर रहे हैं उनपर त्वरित कार्रवाई करें. उनको गिरफ्तार करें और हथियार जप्त करे. इस संदर्भ में महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया हुआ है. जांच का आदेश दे दिया गया है. जो भी शख्स फायरिंग कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा. देखें Video:
इसे भी देखें: Video: IIT बाबा को तेज प्रताप यादव का जवाब, बोले- ढोंगी है