IIT Baba: आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह ने एक वीडियो में कहा था, “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी. यहां तक कि उन्होंने विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ियों को भी रिजल्ट नहीं बदल सकता. अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो. इस बार उल्टा कर दिया है मैंने.” उनके इस दावे पर बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजद नेता तेजप्रताप यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है, “इंडिया-पाकिस्तान का मैच चल रहा है. मैच तो हम देखते नहीं हैं. लेकिन इंडिया को जीतना चाहिए. हम भारत में हैं तो भारत को जिताएंगे. आईआईटी वाले बाबा ढोंगी है. अपने मां-बाप को सम्मान नहीं करता है. उसके अंदर कोई शक्ति नहीं है. बकवास करता है. इतना बढ़िया आइआइटी का जॉब छोड़ दिया. आज जॉब के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. आज के दिन में वो फेल है. उसके पास अध्यात्म का कोई ज्ञान नहीं है.” देखें Video:
इसे भी देखें: Video: पीएम मोदी क्यों आ रहे हैं बिहार प्रशांत किशोर ने बता दिया, बोले- अब अचानक उनको…
Video: कीचड़ में उतर कर ये क्या करने लगे शिवराज सिंह चौहान? केंद्रीय कृषि मंत्री का दिखा अनोखा रूप