Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने मखाना रिसर्च सेंटर में जाकर इस फसल की खेती और प्रोसेसिंग से संबंधित प्रक्रिया को समझा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह कीचड़ से भरे खेत में किसानों के साथ उतर गए और अपने हाथों से मखाना की रोपनी की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद हरिभूषण ठाकुर बचौल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी रोपनी करते नजर आए. इस मौके पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, “कृषि मंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं. वे ऑफिस में टेबल पर काम करने वाले नेता नहीं हैं. खुद पानी में उतर कर रोपनी करके उन्होंने देश के किसानों के लिए बड़ा संकेत दिया है. मैं उन्हें मिथिला की ओर से इसके लिए बधाई देता हूं.”
इसे भी पढ़ें: पवन सिंह की फोटो लेकर पत्नी ज्योति ने संगम में लगाई डुबकी, दिखा गजब का प्रेम
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दानापुर, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली