13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्माईलपुर वार्ड पांच के लोगों को नहीं मिल रहा नल जल का पानी

इस्माईलपुर प्रखंड के आधे से अधिक पंचायतों में शुद्ध पानी लोगों को नहीं मिल रहा है

इस्माईलपुर प्रखंड के आधे से अधिक पंचायतों में शुद्ध पानी लोगों को नहीं मिल रहा है. जलस्तर नीचे जाने से चापाकल से बड़ी मुश्किल से पानी निकलता है. बिहार सरकार वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति ने इस्माईलपुर प्रखंड के विभिन्न वार्डों में ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए जल मीनार व डीप बोरिंग कर घरों में पाइप बिछा पानी उपलब्ध करवाया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को संचालन के लिए सौंप दिया. संवेदक व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से इस्माईलपुर प्रखंड में सीएम की इस योजना का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इस्माईलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत के वार्ड पांच में पिछले एक साल से विभिन्न कारणों से नल जल योजना ठप है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत बीडीओ व कनीय अभियंता से की गयी, लेकिन आश्वासन ही मिला. ग्रामीण राजो देवी, धनंजय यादव, प्रमोद यादव, मीना देवी व आशा देवी ने बताया कि कागज में नल जल योजना का संचालन प्रतिदिन होता है, लेकिन न तो यहां कनीय अभियंता आते हैं और न संवेदक हैं. हमलोग अधिकारियों को जानकारी देते हैं, कहा जाता है कि जल्दी ही ठीक करवा दिया जायेगा. जलमीनार का निर्माण वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुआ था. इसका संचालन सही से नहीं होने से इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. मात्र सौ घरों में कनेक्शन दिया गया है. कनीय अभियंता ईं गोपाल प्रसाद के अनुसार यहां बोरिंग सहित अन्य कई तरह की समस्या है, जिसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. सहायक अभियंता ने बताया कि संवेदक व कनीय अभियंता को भेज दुरुस्त करा जल्द घरों तक पानी पहुंचाया जायेगा.

शक्ति महायज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

प्यालापुर पंचायत में बाल संत त्यागी जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित नौ दिवसीय शक्ति महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. त्यागी जी महाराज के निर्देशन में 158वां शक्ति महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर शंकर गली शिव मंदिर प्रांगण से महिलाओं व युवतियों ने कलश में जल भरायी कर जयकारे करते हुए यज्ञस्थल पहुंची. यज्ञाचार्य पं हरेंद्र शास्त्री ने विधि विधान से पूजन कार्य संपन्न करवा कलश को स्थापित करवाया. इसके पूर्व त्यागी जी महाराज के साथ भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सोनू कुमार किस्कू,भीमनाथ ओझा, धनंजय ओझा, योगेंद्र ओझा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. यज्ञ की सफलता में मनीष अग्निहोत्री,,धनेश्वर ओझा, प्रशांत, प्रिंस, नन्दकुमार, अवधबिहारी सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें