भागलपुर जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आउटडोर के बाद अब इंडोर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. सबकुछ ठीक रहा तो जून के अंतिम सप्ताह में प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी समेत नेफ्रो व कार्डियोलॉजी के मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इंडोर शुरू करने के लिए मंगलवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार निरीक्षण के लिए सुपर स्पेशियलिटी परिसर पहुंचे. परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की भर्ती के बाद होने वाली जरूरतों से संबंधित जानकारी ली. वहीं इंडोर सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार को दिया. पैथोलॉजी, लाउंड्री व किचन शुरू होगा : निरीक्षण के बाद अधीक्षक ने बताया कि इंडोर सेवा शुरू करने के लिए 92 में शेष बची 22 मशीनों को इंस्टाल करने के लिये कहा गया है. वहीं बेड की सफाई के लिए लाउंड्री व खाने के लिए किचन शुरू होगा. इसके लिए जीविका से बातचीत की जायेगी. पेशेंट के एडमिट होने के बाद बेसिक पैथोलॉजी की जरूरत होगी. इसके लिए भी डॉ महेश को बोल दिये हैं. उनका पूछा गया कि आपको कितना स्टाफ चाहिये. फिलहाल नर्सिंग नहीं दे सकते हैं. जून के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में इंडोर सेवा शुरू करें. मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. हार्ट मरीजों के लिए कैथलैब नहीं आया : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हार्ट मरीजों के इलाज के लिए कैथलैब नहीं आया है. इसके अलावा कार्डियोलॉजी विभाग में पेसमेकर समेत अन्य सुविधाएं शुरू की जा सकती है. फिलहाल ओपीडी में आने वाले मरीजों की प्राथमिक जांच व इलाज किया जा रहा है. जबकि एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी के लिए निजी क्लीनिक जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है