भागलपुर : मायागंज व सदर अस्पताल में शुक्रवार काे ओपीडी सेवा बंद रहेगी. यहां आने वाले मरीजाें का इलाज नहीं हाेगा. हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी. वहां के डाॅक्टराें काे प्रबंधन ने अलर्ट माेड में रहने को कहा है. खासकर जिनकी ड्यूटी इमरजेंसी में दी गयी है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में भी हाेली के माैके पर छुट्टी रहेगी.
हाेली के बाद सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में शुरू होगा कैंसर यूनिट
भागलपुर : हाेली के बाद सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में कैंसर यूनिट शुरू हाेगी. इसकी तैयारी पूरी हाे गयी है. मायागंज अस्पताल में डे केयर सेंटर काे अब बंद किया जायेगा. इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में जगह तय कर दी गयी है, वहां कैंसर की टीम के अलावा जूनियर डाॅक्टराें की भी तैनाती की गयी है. इससे यहां आनेवाले कैंसर मरीजाें काे थाेड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा हार्ट, किडनी, न्यूराे, प्लास्टिक सर्जरी में भी दाे-दाे जूनियर डाॅक्टराें की तैनाती की जानी है. अधीक्षक डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि जूनियर डाॅक्टराें की ड्यूटी देने के लिए राेस्टर जारी कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है