21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. गंगा में सिर्फ रजिस्टर्ड नावों को ही चलाने की अनुमति : डीएम

रजिस्टर्ड नाव को ही चलाने की अनुमति.

डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नाव से छठ घाटों का लिया जायजाजिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत एवं नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सबौर से लेकर भागलपुर नगर निगम के बूढ़ानाथ तक सभी छठ घाटों का नाव से निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर साफ-सफाई, स्वच्छ जल, वॉच टावर, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्होंने खतरनाक घाटों पर बांस-बल्ला, नाव, गोताखोर और सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की भी जानकारी ली. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि किसी भी खतरनाक घाट या गहरे पानी वाले स्थान पर न जाएं और बच्चों को सुरक्षित रखें. उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए लाइन में आने जाने का आग्रह किया और कहा कि केवल रजिस्टर्ड नावों को ही चलाने की अनुमति होगी. एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख घाटों पर पुरुष व महिला पुलिस बल तैनात किया गया है. महत्वपूर्ण घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाएं, बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और सड़क पर थकान की स्थिति में वाहन न चलाएं. निरीक्षण में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, उपनगर आयुक्त, एसडीआरएफ टीम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बाबूपुर घाट पर सुविधा की कमी देख भड़के जिलाधिकारी

महापर्व को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण के दौरान बाबूपुर घाट पर समुचित सुविधा नहीं देखकर जिलाधिकारी बिफर पड़े. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा घाट को बेहतर ढंग से तैयार किया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. रास्ता व सफाई तक समस्या देखी गयी. घाट पर शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गई थी और वस्त्र बदलने के लिए मात्र दो से तीन घरों का निर्माण किया गया है. घाट की वास्तविक स्थिति को समझने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यहां प्रशासन के द्वारा छठ घाट का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है सिर्फ औपचारिकता बस पूरी कर ली गई है. सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार ने कहा कि वह निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद थे. इन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये, जिससे श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ पूजन कर सकें. उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel