वरीय संवाददाता, भागलपुर
नगर निगम कार्यालय के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. वेबसाइट ठीक रहने पर भी पहले से आवेदक को प्रमाण पत्र लेने के लिये महिनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब वेबसाइट डाउन होने से यह इंतजार और लंबा हो गया है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में दिक्कत आ रही है. बीते गुरुवार से ही वेबसाइट का सर्वर डाउन है, जिसके कारण ऑनलाइन काम ठप है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 700 से अधिक आवेदन पेंडिंग पड़ा है. हालांकि, कब तक वेबसाइट पहले की तरह काम करने लगेगा इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. कार्यालय के बाहर वेबसाइट डाउन होने का नोटिस चस्पा किया गया है, उसमें लिखा है कि 40 दिन तक यही हालात रहने की संभावना है.मुंगेर के रनगांव-भागलपुर रोड में 38.96 करोड़ से बनेगी बाइपास सड़क
मुंगेर के रनगांव-भागलपुर रोड में धौनी वाया विसय गांव बाइपास सड़क 38.96 करोड़ रुपये से बनेगी. पथ निर्माण विभाग ने इस बाइपास के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. साथ ही कार्यों को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उक्त कार्य दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें पहले चरण में 1.90 करोड़ से करीब पांच प्रतिशत कार्य को पूर्ण करना है, जबकि दूसरे चरण में कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है