– महिला आईटीआई कैंपस इन तीनों सीटों की शांतिपूर्ण हुई मतगणना, मतगणना की शुरुआत से ही एनडीए प्रत्याशी का रहा दबदबा
जिले के बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज के नतीजे शुक्रवार को महिला आईटीआई कॉलेज में गिनती के बाद बेहद शांतिपूर्वक माहौल में घोषित हुआ. तीनों ही सीटों पर विजयी एनडीए प्रत्याशियों का मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बरकरार रही. राउंड दर राउंड बढ़त मिलने से विस क्षेत्र के अन्य प्रत्याशी हार को स्वीकार करते चले गये. सबसे पहले बात बिहपुर विधानसभा की, जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुमार शैलेंद्र ने 91,458 मत पाकर जीत हासिल की. उनका वोट प्रतिशत 52.39 प्रतिशत रहा. इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी की अर्पणा कुमारी 61,433 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि जन सुराज पार्टी के पवन चौधरी को 8,821 वोट मिले.गोपालपुर विधानसभा में जनता दल (यू) के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 1,08,630 वोट हासिल किये और 56.75 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सबसे आगे रहे. वीआईपी के प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव 50,495 वोटों के साथ उपविजेता बने. पहले राउंड में एनडीए को 4489 मत प्राप्त हुए तो प्रतिद्वंदी को 2189 मत प्राप्त हुए थे. करीब दोगुना की बढ़ रही. तीसरे स्थान पर निवर्तमान विधायक गोपाल मंडल 12686 मतों के साथ रहे. इसके बाद नोटा को 4782 मत पड़े. सुल्तानगंज विधानसभा में भी जदयू ने जीत का परचम लहराया. पार्टी के उम्मीदवार ललित नारायण मंडल ने 1,08,712 वोट पाकर 51.81 प्रतिशत के अंतर से जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार मात्र 2,754 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर चले गये, जबकि जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार 4,402 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
जानें, तीन विधानसभा सीटों के विजेता और उपविजेता
1. बिहपुरकुमार शैलेंद्रभारतीय जनता पार्टीकुल मत: 91458वोटिंग प्रतिशत : 52.39%
2. अर्पणा कुमारीविकासशील इंसान पार्टी(वीआइपी)कुल मत : 61433वोटिंग प्रतिशत : 35.19%
3. पवन चौधरीजन सुराज पार्टीकुल मत : 8821वोटिंग प्रतिशत : 5.05%2. गोपालपुर1. शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडलजनता दल (यूनाइटेड)कुल मत : 108630वोटिंग प्रतिशत : 56.75%
2. प्रेम सागर उर्फ डबलू यादवविकासशील इंसान पार्टीकुल मत : 50495वोटिंग प्रतिशत : 26.38%3. मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंहजन सुराज पार्टीकुल मत : 4701वोटिंग प्रतिशत : 2.46%
3. सुल्तानगंज विधानसभा1. ललित नारायण मंडलजनता दल (यूनाइटेड)कुल मत : 108712वोटिंग प्रतिशत : 51.81%2. ललन कुमारइंडियन नेशनल कांग्रेसकुल मत : 2754वोटिंग प्रतिशत : 1.31%
3. राकेश कुमारजन सुराज पार्टीकुल मत : 4402वोटिंग प्रतिशत : 2.1%डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

