19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. निगम 20 से शुरू करेगा कंबल वितरण, शहर में रोशनी व्यवस्था सुधारने का निर्देश

भागलपुर नगर निगम की समीक्षा बैठक.

समीक्षा बैठक: महीनों पहले बनी लाइट लगाने की योजना, जमीन पर अभी तक नहीं उतरीनगर सरकार की कई बैठकों के बावजूद शहर की व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है. शनिवार को हुई बैठक में भी सफाई और रोशनी सुधार के वही दावे दोहराए गए, जो महीनों से कागजों में ही अटके हैं. मेयर की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में आयोजित समीक्षा बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, कंबल वितरण और प्रकाश व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न शाखाओं के प्रभारी, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पंकज गुप्ता, अनिल पासवान, पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार साह, प्रदीप कुमार, बंटी अली, बॉबी तांती सहित अन्य शामिल हुए.इधर, हर त्योहार या खास मौके पर नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के दावे तो होते रहते हैं, लेकिन धरातल पर उनका असर दिखायी नहीं देता. स्थिति यह है कि नयी लाइटें लगाने की योजना महीनों पहले बनायी गयी, पर अभी तक जमीन पर नहीं उतर सकी. बैठक के माध्यम से जारी निर्देश महज औपचारिकता बनकर रह गये हैं. हालांकि, मेयर ने कहा कि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. सफाई और प्रकाश व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंबल वितरण से गरीब परिवारों को ठंड में राहत मिलेगी.

सफाई व्यवस्था पर सख्त निर्देश

मेयर ने शहर की सफाई को लेकर सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिये कि कहीं भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सफाई कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग करने और शिकायतों का तुरंत निराकरण करने की बात कही गयी. तय किया गया कि प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियानों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जबकि, मेयर और उनकी कैबिनेट एक समय में एजेंसी को हटाने के लिए जोर लगा दिया था. अभी भी सफाई व्यवस्था पहले की तर ढस है.

20 नवंबर से शुरू होगा कंबल वितरण

ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने की योजना को अंतिम रूप दिया गया. मेयर ने कहा कि 20 नवंबर से कंबल वितरण शुरू किया जायेगा. पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में पात्र लोगों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि सहायता सही हाथों तक पहुंच सके.

रोशनी की व्यवस्था बेहतर करने का किया दावा

शहर की मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी की स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिये गये. हाल में खरीदी गयी-नयी लाइटों को जल्द से जल्द लगाने और चालू करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया. मेयर ने कहा कि अंधेरे वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर तुरंत लाइटें लगायी जाये, ताकि सुरक्षा और आवागमन में परेशानी न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel