– सांसद ने कहा, डीआरएम को लोगों की समस्या की दी जानकारी, 22 तक टेक्निकल टीम आयेगी
भीखनपुर गुमटी एक के पास निर्माणाधीन अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई कम होने को लेकर आसपास के लोगों के द्वारा बनायी गयी भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा कुछ दिन पहले काम रोक दिया था. इसके बाद से काम बंद है. वहीं गुरुवार को सांसद अजय कुमार मंडल भीखनपुर पहुंचे और भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति से बात की. सांसद ने मौके से ही मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से बात की. सांसद ने बताया कि डीआरएम को स्थानीय लोगों की मांगों से अवगत कराया. सांसद ने कहा कि डीआरएम ने टेक्निकल टीम भेजने की बात कही है. 22 सितंबर तक टेक्निकल टीम आयेगी. वह जिला प्रशासन के अधिकारी व भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ टेक्निकल टीम से बात करेंगे.
भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को अंडरपास की लंबाई चौड़ाई के मांग को ले कर धरना प्रदर्शन किया गया था. सांसद ने मोहल्ला वासी से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया इसकी लंबाई चौड़ाई बढ़नी चाहिए. धरना में भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष, परसुन सिंह गंगा, महिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल जी, उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद दिनेश तांती, सचिव, रवि वर्मा, कोषाध्यक्ष, गौतम आनंद, सुरेश तांती,राणा सिंह, जीवन पासवान व मोहल्ले के लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी