21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU Bhagalpur : पीजीआरसी की बैठक में 48 से अधिक शोध प्रस्ताव स्वीकृत

टीएमबीयू में शुक्रवार को वीसी के आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक हुई.

टीएमबीयू में शुक्रवार को वीसी के आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक हुई. इसमें सांइस और मानविकी संकाय के 48 से अधिक शोध प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. साइंस संकाय के केमिस्ट्री में तीन, बॉटनी में पांच, गणित में एक, शोध स्वीकृत किया गया. वहीं, जूलॉजी के दो और बायोटेक्नोलॉजी के 01 शोध कार्य के समय को विस्तारित करने का फैसला लिया गया. मानविकी संकाय के अंग्रेजी में दो, अंगिका में पांच, उर्दू में तीन शोध प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जबकि मैथिली विषय से आये एक शोध प्रस्ताव को संशोधन करने के निर्देश के साथ स्वीकृति दी गयी. वहीं, निदेशक के मरणोपरांत शोधार्थी को गाइड उपलब्ध कराने के निर्णय पर सहमति बनी. फोर्थ फेज के शिक्षकों को सेवा से हटाये जाने के बाद वाणिज्य संकाय में शोधार्थी को नये गाइड उपलब्ध कराने को लेकर कॉमर्स के डीन को संचिका बढ़ाने का निर्देश दिया गया. निर्णय लिया गया की भाषायी विषयों का शोध प्रबंध अब उसी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा. दूसरी भाषा में लिखा गया शोध प्रबंध अमान्य होगा, जबकि जिन शोध निदेशक की मृत्यु हो चुकी है या जो रिटायर कर चुके हैं, ऐसी स्थिति में शोधार्थी को नये शोध निदेशक दिये जायेंगे. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दिनकर सहित सभी डीन, सभी पीजी विभागों के हेड, द्वितीय वरीय शिक्षक और रिसर्च सेक्शन के कर्मी उपस्थित थे.

परीक्षा से संबंधित संचिकाओं को समय पर निष्पादन करने का निर्देश

वीसी ने परीक्षा से संबंधित संचिकाओं का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षाओं का समय शुरू होने वाला है. जैम पोर्टल से कागज की खरीदारी करने के लिए संचिका परीक्षा विभाग द्वारा कुलसचिव के पास भेजी गयी है. यदि समय पर परीक्षा विभाग के संचिकाओं का निष्पादन नहीं हुआ, तो इसके लिए सीधे तौर पर कुलसचिव जिम्मेदार होंगे. सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए परीक्षा नियंत्रक को निर्देशित किया गया. परीक्षा नियंत्रक ने बैठक के दौरान कुलपति को बताया की परीक्षा संचालन के लिए पेपर की खरीदारी से संबंधित संचिका कुलसचिव कार्यालय को भेजी जा चुकी है. संचिकाओं के निष्पादन में कुलसचिव कार्यालय के स्तर से ही विलंब होता है. उन्होंने परीक्षा विभाग के संचिकाओं की अद्यतन स्थिति से कुलपति को अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें