आरफीन जुबैर, भागलपुर
इत्र लगाना माह-ए-रमजान व ईद के मौके का दस्तूर रहा है. लिहाजा इत्र के शौकीन मुस्लिम समाज के लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए तरह-तरह के किस्म का इत्र बाजार में उतारा जा चुके हैं. मुख्य बाजार से लेकर तातारपुर तक इत्र से गुलजार हो गया है. वैसे तो लोग अपनी-अपनी पसंद के इत्र की खरीदारी करेंगे, लेकिन इस बार कुर्तियों में क्रेजी की खुशबू और कुर्ता में पठान की महक अधिक बिखरने वाली है. बाजार में 200 से अधिक किस्म के इत्र उपलब्ध हो चुके हैं.
परफ्यूम को भी मात देने को तैयार है इत्र
माह-ए-रमजान का 16 रोजा सोमवार को पूरा हो चुका है. इस बार युवतियों व महिलाओं के लिए भी बाजार में खास इत्र हैं, जो परफ्यूम पर भी भारी पड़ेगा. खास कर क्रेजी इत्र युवतियों व महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. इसकी खुशबू देर तक व दूर तक जाती है. बाजार में थोक व खुदरा विक्रेता मिलाकर 50 से अधिक इत्र की दुकानें है. कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, मुंगेर, जुमई, अररिया सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के लोग इत्र की थोक खरीदारी करने यहां पहुंचते हैं.
हदीस में है जिक्र, पैगंबर साहब को पसंद थी खुशबू
मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने बताया कि हदीस में इस बात का जिक्र है कि हजरत पैगंबर साहब को खुशबू काफी पसंद थी. लिहाजा इत्र लगाना सुन्नत है. माह-ए-रमजान व ईद के मौके पर इत्र का खास एहतमाम किया जाता है. ईद हो या जुमे का दिन, हर कोई इत्र लगाना पसंद करते हैं.विदेशी इत्र भी बाजार में उपलब्ध
दुबई व अरब के इत्र भी भागलपुर के बाजार में उपलब्ध हैं. दुकानदारों की मानें, तो युवा ही नहीं, बुजुर्गों में भी इत्र की मांग बढ़ी है. कुछ खास इत्र ईद के दौरान ही मंगाये जाते हैं.
50 लाख से अधिक का हो सकता कारोबार
इत्र के थोक विक्रेता महबूब आलम ने बताया कि इस बार इत्र का कारोबार 50 लाख से अधिक होने की संभावना है. बाजार में महिलाओं के लिए विशेष तरह के इत्र हैं. महिलाएं अब परफ्यूम से ज्यादा इत्र लगाना पसंद करती हैं. इसके अलावा पुरुषों के लिए भी दर्जनों किस्म के इत्र बाजार में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है