बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन को मॉडल आर्किटेक्चरल ड्राइंग बनाने की मिली जिम्मेदारी, कंसल्टेंट एजेंसी की होने लगी बहालीब्रजेश, भागलपुरशहर में जल्द ही बड़ा और आधुनिक बस टर्मिनल सह डिपो बनने जा रहा है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीसी) को मॉडल आर्किटेक्चरल ड्राइंग बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. बीएसबीसीसी ने इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है.
नये बस टर्मिनल के निर्माण से यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित परिवहन की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में शहर में बस स्टैंड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. आधुनिक टर्मिनल बनने से प्रतीक्षालय, शौचालय, टिकट काउंटर, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
मॉडल बस टर्मिनल सह डिपो में रहेंगी ये सुविधाएं
1. प्रशासनिक भवन 2. कार्यशाला भवन 3. 20 बसों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान 4. दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग 5. वातानुकूलित विश्राम कक्ष 6. चार्जिंग स्टेशन के साथ ढका हुआ बस टर्मिनल 7. उचित जल निकासी व्यवस्था 8. सुरक्षा बूथ 9. अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (एसटीपी) 10. अग्निशमन केंद्र 12. स्ट्रीट लाइट और डिपो यार्ड लाइटिंग 13. सेप्टिक टैंक 14. पावर बैकअप (सौर प्रणाली), चार्जिंग स्टेशन के अलावा अन्य स्थानों के लिए 15. भोजन कक्ष 16. सार्वजनिक शौचालय (दिव्यांगजन के लिए शौचालय सहित) 17. पेयजल सुविधाएं 18. सार्वजनिक कैंटीन 19. दुकानें और रेस्टोरेंटचयनित कंसल्टेंट एजेंसी को महीने भर में बनाकर देना होगा ड्राइंग
मॉडल आर्किटेक्चरल ड्राइंग के लिए कंसल्टेंट एजेंसी की चयन एक से डेढ़ महीने में होगी. निविदा जारी की गयी है. निविदा की तकनीकी बिड 31 अक्तूबर को खोली जायेगी. चयिनत कंसल्टेंट एजेंसी के लिए महीने भर में मॉडल आर्किटेक्चरल ड्राइंग बनाकर देना अनिवार्य होगा. वहीं, निविदा भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. निविदा डाउनलोड 06 अक्तूबर से शुरू होगा और 29 अक्तूबर तक चलेगा. प्री-बिड मीटरिंग 08 अक्तूबर को है.कोट
मुख्यालय से डिटेल मांगे जाने पर भेजा गया है. बस डिपो में टर्मिनल बनेगा. यह पूरी तरह से आधुनिक होगा. एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग तो बनेगा ही, साथ में अन्य सारी सुविधा व्यवस्था होंगी जो यात्रियों के लिए जरूरी होता है.
प्रतीक गुप्ता, डीजीएमबिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

