भागलपुर
कंपनी बाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया. अंतिम दिन मॉडल प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, शिक्षाविद प्रो डॉ डीएन चौधरी, प्रो डॉ एसके चौधरी, श्वेता सुमन, प्रो डॉ राज भूषण प्रसाद, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जीव-जंतु विशेषज्ञ प्रो डॉ डीएन चौधरी द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. दो चरणों में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता में बच्चों ने विज्ञान के अलग-अलग मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम के अंतिम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संगीत विद्या के बच्चों द्वारा विज्ञान पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गयी. चयनित बच्चों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मॉडल प्रदर्शनी में मध्य विद्यालय उर्दू बाजार प्रथम
मॉडल प्रदर्शनी में प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय उर्दू बाजार हिंदी ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय परबत्ती ने द्वितीय, एमटीएन घोष मध्य विद्यालय ने तृतीय और उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद चंपानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ग्रुप ए में मध्य विद्यालय मीराचक ने प्रथम, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय केंद्रीय कार्यक्षेत्र ने द्वितीय, राजकीय सारो साहून कन्या मध्य विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी में जगन्नाथ मध्य विद्यालय नया बाजार में प्रथम, भवानी कन्या मध्य विद्यालय खंजरपुर नगर निगम ने द्वितीय, मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति चंपानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

