21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : पांच कवि व एक कवयित्री से सजेगी मित्र वसंत गोष्ठी की महफिल

इस बार होली के अवसर पर मारवाड़ी पाठशाला परिसर में 62वीं मित्र वसंत गोष्ठी दो दिवसीय होगी. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से अखिल भारतीय कवि एवं संगीत सम्मेलन-रंगीलो राजस्थान का निर्णय लिया गया है.

इस बार होली के अवसर पर मारवाड़ी पाठशाला परिसर में 62वीं मित्र वसंत गोष्ठी दो दिवसीय होगी. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से अखिल भारतीय कवि एवं संगीत सम्मेलन-रंगीलो राजस्थान का निर्णय लिया गया है. इस बार मंगलवार 11 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा. इसमें देश भर के नामचीन कवि शिरकत करेंगे. पांच कवि व एक कवयित्री कवि सम्मेलन की महफिल सजायेंगे. आयोजन के स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने बताया कि देश में ख्यातिप्राप्त कवि देवास के डॉ शशिकांत यादव, धार के डॉ जानी बैरागी, इंदौर की भुवन मोहिनी, जबलपुर के सुदीप भोला, प्रयागराज के हास्य व्यंग्य कवि अखिलेश द्विवेदी एवं बाराकांकी के गजेन्द्र प्रियांशु की शानदार प्रस्तुति से संपूर्ण रात्रि श्रोता लोटपोट होंगे. आगे उन्होंने कहा कि छह दशक से चली आ रही साहित्यिक व सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए 11 एवं 12 मार्च को मारवाड़ी पाठशाला परिसर में अखिल भारतीय कवि एवं संगीत सम्मेलन मित्र वसंत गोष्ठी होगी. दूसरे दिन 12 मार्च को राजस्थानी कला मंच, बीकानेर-जैसलमेर के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति होगी. संयोजक पवन बजाज ने कहा कि सभी आमंत्रित कविवर एवं राजस्थानी कला मंच, बीकानेर के निदेशक कुणाल रतनु की स्वीकृति मिल चुकी है. सन् 1960 में कवि सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली एवं कविवर रमेश चन्द्र मिश्र “अंगार” ने की थी. फिर यहां के अन्य साहित्य प्रेमी जैसे बजरंग सराफ, बेनी सिंघानिया, छेदी केडिया, जगदीश कसेरा, महाबीर सराफ, हरीश चन्द्र मिश्र, तेजनारायण मावंडिया आदि ने इस आयोजन को संबल प्रदान किया. भागलपुर के इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, बनफुल, काका हाथरसी, बालकवि बैरागी, रामरीख मनहर, शैल चतुर्वेदी, हुल्लड़ मुरादवादी, प्रभा ठाकुर जैसे विभूतियों की उपस्थिति रही हैं. कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार बजाज ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य चल रहा है. आमंत्रण पत्र एवं प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हो गया है. निःशुल्क प्रवेश पत्र हरीश टावर पटल बाबू रोड एवं पवन वस्त्रालय चांदी पट्टी से प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम की तैयारी में रचित बजाज, रवि सराफ, आलोक बजाज मोंटी, संजय सिंघानिया, अभिषेक बुबना, रितेश धर्मानी, रवि केडिया, संजय शर्मा, संदीप सराफ, मयंक अग्रवाल, संदीप बंका, अरुण बाजोरिया, पवन मेहता, शंभु रमुका, अंजुल सिंघानिया, शैलेश मिश्र, अर्पित जालान,प्रहलाद चिरानिया आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel