23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news महाशिवरात्रि को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर में बैठक

महाशिवरात्रि के भव्य तैयारी को लेकर मंगलवार को अजगैवीनाथ मठ परिसर में बैठक स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि की अध्यक्षता में हुई.

महाशिवरात्रि के भव्य तैयारी को लेकर मंगलवार को अजगैवीनाथ मठ परिसर में बैठक स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, नप सभापति राजकुमार गुड्डू, मंदिर के पुजारी व गण्यमान्य लोग मौजूद थे. महाशिवरात्रि पर विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करते बताया कि मंदिर परिसर से शिव बरात, झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली जायेगी. मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन होगा. बैठक में थानाध्यक्ष ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का आश्वासन दिया. अपर रोड़ में सड़क निर्माण महाशिवरात्रि के पूर्व कर लेने की बात कही गयी. विद्युत विभाग के एसडीओ को विद्युत से संबंधित समस्या समाधान के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. नप मुख्य पार्षद ने सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहने तथा स्टेशन रोड को मोटरेबुल कराने का भरोसा दिया. मौके पर निरंजन चौधरी, रामायण शरण गुप्ता, सुबोध यादव सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

माता शीतला मंदिर में दूसरे दिन जारी रहा धार्मिक अनुष्ठान

कहलगांव पकड़तल्ला गांव स्थिति माता शीतला जगदंबा मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय 21वां पाटोतस्व यज्ञ के दूसरे दिन धार्मिक अनुष्ठान दिन भर चलता रहा. विभिन्न देवी देवताओं का विभिन्न विधियों से पूजन आचार्य अनिमेष दातार की अगुआई में किया गया. यजमान रामानंद सिंह व मंजुबाला सिंह हैं. शाम में भव्य महाआरती हुई. भजन गायक डाॅ दीपक मिश्रा हिमांशु प्रसूत भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे व जयकारा लगाते रहे. मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भीड़ लगी रही. दिन भर भंडारा चलते रहा.

पक्षी, पर्यावरण व मानव कल्याण के लिए बाबा को चढ़ायेंगे 123 लीटर गंगाजल

शुभंकर, सुलतानगंज

पक्षी, पर्यावरण व मानव कल्याण की कामना करते कांवरिया का अलग अंदाज में भक्ति दिखा. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से महादेव को प्रसन्न करने 123 लीटर गंगाजल लेकर पक्षी व पर्यावरण की रक्षा के लिए श्रद्धालु कांवरिया महादेव को जल चढ़ाने निकले हैं. कांवरिया विनोद कुमार ने बताया कि जिसकी सुधि किसी को नहीं है. उसकी सुरक्षा की कामना करते हुए हमने तीन कांवर उठाया है. झारखंड़ के चकाई प्रखंड स्थित बाबा बासुकीटांढ़ के शिवालय में महाशिवरात्रि 26 फरवरी को बाबा पर जलाभिषेक करेंगे. अजगैवीनाथधाम से कांवरिया का दल मंगलवार को रवाना हुआ.

111 किमी पैदल चलकर पहुंचेंगे बासुकीटांढ़ शिवमंदिर

गंगाजल लेकर 111 किमी पैदल कांवर लेकर कांवरिया जायेंगे. कांवरिया विनोद कुमार, आनंद कुमार व सुभाष पंडित ने बताया कि तीन कांवर में एक में 61 व दो में 31-31 लीटर गंगाजल है. तिरंगा झंडा के साथ पक्षी पर्यावरण और मानव कल्याण का बैनर लगा हुआ है. कांवरिया ने बताया कि अजगैवीनाथधाम का गंगाजल बाबा भोलेशंकर के लिए खास है. बाबा को प्रसन्न करने को लेकर पैदल जा रहे है. कांवरियाें ने बताया कि पर्यावरण के साथ पक्षी का संरक्षण और मानव का कल्याण की प्रार्थना बाबा से करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें