14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा आज से, 1064 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा शनिवार से शहर के तीन केंद्रों पर होगी. इन केंद्रों पर 1064 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा शनिवार से शहर के तीन केंद्रों पर होगी. इन केंद्रों पर 1064 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इंटर स्तरीय राजकीय बालिका विद्यालय, मोक्षदा बालिका विद्यालय और क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल को सेंटर बनाया गया है. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है और दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली 9.30 बजे से 12.45 तक, जबकि दूसरी पाली दो बजे से 5.15 तक आयोजित की जायेगी. पहली पाली में हिंदी, बांग्ला, उर्दू व मैथिली और दूसरी पाली में संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी व भोजपुरी विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा. शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारी परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे.

561 परीक्षार्थियों ने दी इंटर की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा

इंटर की कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में 561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पहली पाली में 392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 69 ने छोड़ दी है. दूसरी पाली में 169 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 19 ने छोड़ दी. पहली में केमिस्ट्री और अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा ली गयी. वहीं, दूसरी पाली में भूगोल, अकाउंटेंसी और वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली गयी. दूसरी ओर सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित किए जाने का दावा किया. मालूम हो कि शनिवार को पहली पाली में समाजशास्त्र और वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान और वोकेशनल विषयों की परीक्षा ली जायेगी.

नौंवी और 11वीं की परीक्षा में फेल और अनुपस्थित स्टूडेंट्स की परीक्षा 16 से

पिछले दिनों संपन्न हुई 11वीं और नौवीं की वार्षिक परीक्षा में फेल या अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 16 मई से 25 मई तक किया जाना है. इसको लेकर डीइओ ने सभी बीइओ, बीपीएम को स्टूडेंट्स की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें