जिले के कुल 63 केंद्रों पर मैट्रिक की अनिवार्य विषयों की परीक्षा संपन्न हो गयी. अब कुछ छात्रों के ऐच्छिक विषयों की परीक्षा सोमवार और मंगलवार को होगी
भागलपुर जिले के कुल 63 केंद्रों पर मैट्रिक की अनिवार्य विषयों की परीक्षा संपन्न हो गयी. अब कुछ छात्रों के ऐच्छिक विषयों की परीक्षा सोमवार और मंगलवार को होगी. अंतिम दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. दोनों पालियों में परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थियों ने खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि उनकी परीक्षा अच्छी गयी और अब उन्हें बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. जिला स्कूल गेट पर छात्राओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर खुशी व्यक्त की. इस दौरान समूह स्वर में छात्राओं ने खुशी जतायी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जिला स्कूल से बाहर निकली सपना ने बताया कि अंग्रेजी में उसने अच्छी तैयारी नहीं की थी या अच्छी तैयारी हो नहीं सकी थी. रात भर वह अंग्रेजी की परीक्षा को लेकर डरी हुई थी. आज वह सेंटर पर डरी सहमी पहुंची थी. लेकिन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया.
उम्मीद के अनुरूप थे प्रश्न
राय हरिमोहन ठाकुर इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय बरारी सेंटर पर पहली पाली में परीक्षा देकर निकले अमन, रितेश, सोमेश ने बताया कि प्रश्न उम्मीद के अनुरूप ही थे. ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर सजौर की छात्रा आरती, दिव्या, दिया, सेलीना ने बताया कि पूरी परीक्षा ठीक गयी थी, अंग्रेजी सबसे बेहतर गयी.
10189 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जिले के कुल 63 केंद्रों पर 46,145 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 1089 अनुपस्थित रहें. मालूम हो कि जिन छात्रों की परीक्षा छूट गयी है, उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विशेष परीक्षा लेने की घोषणा की है. इधर, जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है