24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mango In Bihar: भागलपुर के ‘सिंधू’ आम की खासियत जानकर आप भी कहेंगे- वाह ! खाते ही आ जाएगा मजा

Mango In Bihar: बिहार में इन दिनों आम का सीजन चल रहा है. मालदा, सीपीया, बिज्जू, जर्दालू आम जैसे कई किस्में फेमस हैं. ऐसे में भागलपुर में एक ऐसे आम की किस्म की पैदावार की गई है, जिसे खाते ही आपको मजा आ जाएगा. यह आम लोगों के बीच पसंद भी किया जा रहा है.

Mango In Bihar: गर्मी का मौसम आते ही आम की चर्चा शुरू हो जाती है. ऐसे में बिहार में इन दिनों आम का सीजन चल रहा है. बिहार में आम की कई ऐसी किस्में हैं जो कि काफी फेमस है. मालदा, सीपीया, बिज्जू, आम्रपाली, जर्दालू जैसे आम की किस्में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. भागलपुर के जर्दालू आम को तो, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई मंत्रियों के पास भी भेंट स्वरूप भेजा जाता है. भागलपुर के आम को जीआई टैग प्राप्त है और इसने अपने खास टेस्ट के कारण लोगों के बीच बेहद खास जगह बनाई. इसी क्रम में भागलपुर में ही एक नई आम की किस्म उगाई जा रही है जो, लोगों के बीच लोकप्रिय बनती जा रही है.

Untitled Design 97

इस वजह से है बेहद खास

खबर की माने तो, बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से इस तैयार किया गया. आम की उस किस्म का नाम ‘सिंधू’ आम है. इसकी खासियत जानकर आप भी अचंभित रह जायेंगे. बता दें कि, 2025 तक करीब 254 किस्म के आम पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने काम किया जो अब बगानों में हैं. वहीं, ‘सिंधू’ आम को लेकर खास बात यह बताई गई है कि, उस आम को आप खा लेंगे लेकिन उसमें गुठली नहीं मिलेगी. इसे बिना गुठली वाला आम भी कहा जा रहा है. हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि इसमें बहुत छोटी गुठली होती है. लेकिन, इसका फायदा यह है कि, इसमें गुदा सबसे ज्यादा मिलता है.

Image 75

ज्यादा फल देने वाला होता है पौधा

इस आम के किस्म के पौधे को लेकर बताया गया कि, इसका पौधा भी ज्यादा फल देने वाले में से है. इस आम का स्वाद चखेंगे तो, आप भी पौधा खरीदने की इच्छा जाहिर करेंगे. बता दें कि, कई बार आम खाते वक्त कुछ लोग कहते हैं कि, काश आम में गुठली होती ही नहीं. ऐसे में ‘सिंधू’ आम उन्हीं लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें गुठली सिर्फ नाम के लिए होती है. बता दें कि, लोगों के बीच जल्द ही आम की यह किस्म बेहद ही खास बनने वाली है.

Image 77

Also Read: Bihar Teacher News: गर्मी की छुट्टियों के बीच शिक्षकों को बड़ा झटका, DEO ने जारी किया सख्त निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel