भागलपुर के नाथनगर थानाक्षेत्र के सीटीएस ग्राउंड में एक स्थानीय लड़की स्कूटी चलाना सीख रही थी. वहां मौजूद कुछ लड़कों ने उस पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. लड़की ने इस बात कि जानकारी अपने परिजनों को दी. लड़की तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गये और युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी. पत्थरबाजी भी शुरू हो गयी. मारपीट मे तीन लोग घायल हुए हैं. एक की आंख जख्मी कर देने की बात भी सामने आयी है. घटना शुक्रवार शाम की है. दोनों पक्ष से काफी लोग जुट गये. स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना पर नाथनगर, ललमटिया, मधुसूदनपुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. बाद में एसएसपी हृदयकांत, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी 2, एसडीएम भी मौके पर पहुंच गये. घटनास्थल के पास भारी संख्या मे पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. हालांकि फिलहाल स्थित नियंत्रण में है. घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है. लड़की तरफ से जहां स्कूटी चलाने के दौरान फब्तियां कसने की बात कही गयी तो दूसरे पक्ष से कहा गया कि वो लोग होमगार्ड के दौड़ की तैयारी कर रहे थे. लड़की स्कूटी चलाने के दौरान काफी धूल उड़ा रही थी. इससे दौड़ लगाने व प्रैक्टिस करने में काफी परेशानी हो रही थी. धूल उड़ाने से मना किया तो लड़की तरफ से काफी लोग पहुंच कर मारपीट करने लगे. एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि नाथनगर में सिटीएस चर्च ग्राउंड में दो पक्ष के बीच विवाद होने की जानकारी मिली. तत्काल थानाध्यक्ष व एसडीपीओ पहुंचे. छानबीन में पता चला कि एक छात्रा कुछ दिनों से यहां स्कूटी चला रही थी जिससे कुछ लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे. हल्की झड़प हुई है. मामला अभी शांत है. स्थानीय थाने को बल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. मामले कि प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक व्यक्ति के घायल होने कि सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है