भागलपुर पुलिस द्वारा मद्य निषेध अधिनियम और अपराध संधारण को लेकर सोमवार शाम चलाये गये विशेष अभियान में बरारी और जीरोमाइल पुलिस ने शराब की बरामदगी की है. जीरोमाइल पुलसि ने बहादुरपुर बगीचे से शराब के साथ दाे युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बहादुरपुर का निवासी संजीत कुमार और दीपक पासवान शामिल है. इधर बरारी पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान भारत माता चौक के पास से एक युवक को 250 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पति पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी की रहने वाली रानी देवी ने अपने पति श्रवण मल्लिक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने उललेख किया है कि 23 जनवरी की रात नाै बजे उनके पति शराब के नशे में आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनकी साैतन कुसुम दास उर्फ सब्बी देवी और सास उमा देवी ने भी पिटाई की. पिटाई के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. निजी क्लिनिक में इलाज करा लौटने के बाद उसने जब पति से बच्चों के पालन पोषण के लिए खर्च मांगा तो उसके पति ने कुल्हाड़ी लेकर हत्या के उद्देश्य से उसे दौड़ा कर मारने लगा. किसी तरह उसने जान बचाई और मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. दो पक्षो के बीच विवाद-मारपीट, काउंटर केस दर्ज भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है. एक पा की ओर से सुरखीकल निवासी नीलम देवी तो दूसरे पक्ष की ओर से बड़ी खंजरपुर स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी सूरज कुमार ने केस दर्ज कराया है. जिसमें विगत 24 जनवरी को दूध लेने को लेकर पहले विवाद शुरू होने और फिर विवाद के मारपीट और छीनछोर में तब्दील हो जाने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है