20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news.21 थानाें द्वारा जब्त शराब किया गया नष्ट

जिलाधिकारी और सीनियर एसपी के निर्देश के बाद शराब का विनष्टीकरण किया गया. रविवार को खरमनचक स्थित उत्पाद थाना में जिले के अलग-अलग 21 थानों के द्वारा जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया

भागलपुर. जिलाधिकारी और सीनियर एसपी के निर्देश के बाद शराब का विनष्टीकरण किया गया. रविवार को खरमनचक स्थित उत्पाद थाना में जिले के अलग-अलग 21 थानों के द्वारा जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसमें इशाकचक, जोगसर, शाहकुंड और जीरोमाइल समेत अन्य थाना शामिल है. उत्पाद थानेदार नितिन कुमार ने बताया कि रविवार को करीब 1400 लीटर विदेशी और 700 लीटर से अधिक देशी शराब नष्ट किया गया.

दो घटनाओं के बाद खुली नींद, कैमरों के सामने लगी टहनियों की छंटाई शुरू

भागलपुर. शहरी क्षेत्र में घंटाघर चौक पर विगत चार दिनों के भीतर हो चुकी दो घटनाओं के बाद भागलपुर जिला प्रशासन और नगर निगम की नींद खुली है. चार दिन पूर्व घंटाघर चौक पर बांका निवासी सीमेंट कारोबारी को जाल में फंसा कर उनकी कार से दो लाख रुपये उड़ा लिया गया था. वहीं शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान फल विक्रेता की हुई मौत की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ. दोनों ही मामलों में जब सीसीटीवी कैमरों की जांच हुई तो पाया गया कि कुछ कैमरों के सामने पेड़ की टहनियां लटक रही है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में परेशानी का सामना करना पड़ा. इस पर भागलपुर पुलिस की ओर से नगर निगम को कैमरों के सामने से टहनियों को छंटवाने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद रविवार को नगर निगम की टीम ने घंटाघर सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद कैमरों के सामने से टहनियाें को छंटवाने में जुट गयी.

विरोध-प्रदर्शन मामले में देर शाम तक प्राप्त नहीं हुआ आवेदन

भागलपुर. अतिक्रमण हटाने को लेकर शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान फल विक्रेता महेंद्र साह की मौत हो गयी थी. पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगा लोगों ने विक्रेता की मौत का जिम्मेदार बनाया और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया था. घटना में सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपद्रवियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. हालांकि, रविवार देर शाम तक न तो जोगसर थाना में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त हुआ और न ही तिलकामांझी थाना में. ऐसे में मामले में किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं हो सका है. इधर, परिजनों ने मामले में महेंद्र साह की मौत के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध भी कानून का सहारा लेने की बात कही है.

चोरी हुआ टोटो घोघा से बरामद

भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर से विगत 11 दिसंबर 2024 को टोटो की चोरी हुई थी, जिसे घोघा थाना पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. मामले को लेकर टोटो की पहचान के लिए केसकर्ता और टोटो मालिक ढोलबज्जा निवासी प्रीतम कुमार को थाना बुलाया गया था. जहां उन्होंने टोटो की पहचान कर ली है. इधर, मामले में केसकर्ता की ओर से बरामद टोटो को उन्हें सौंपने को लेकर तिलकामांझी थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसे थाना स्तर से संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है.

विशेष अभियान में नौ गिरफ्तार, 20 वारंट निष्पादित

भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार नौ अभियुक्तों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान में कुल 73 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी है. विभिन्न मामलों में कुल दो बाइकों को जब्त किया गया है. अभियान के दौरान पांच जमानती, 14 गैर जमानती और एक कुर्की वारंट का निष्पादन कराया गया. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 72 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.

पुलिस को देख बैग छोड़ भागा युवक, शराब बरामद

भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना की मॉर्निंग पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्करी मामले में उपलब्धि हासिल की है. जिसमें पुलिस ने रविवार को सुबह ट्रेन से उतर कर शराब की खेप लेकर भागलपुर आये एक युवक को खदेड़ा. हालांकि, वह भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने उसके पास मौजूद दो पिट्ठू बैग से कुल 15 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह गश्ती टीम ने ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन पार कर बिजली ऑफिस के बगल के रास्ते से एक युवक को जाते देखा. उसके पास मौजूद दो पिट्ठू बैग देखकर पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे रुकने के लिए आवाज दिया, तो वह बैग फेंक कर पूरब टोला की ओर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है. युवक की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें