14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गंदे पानी में डूबी रहमतनगर की जिंदगी, सड़क पर चलने से आती है बदबू

“क्या हम इंसान नहीं हैं?” यह सवाल नगर परिषद क्षेत्र के रहमतनगर मोहल्ले के हर दरवाजे से उठ रहा है

शुभंकर, सुलतानगंज. “क्या हम इंसान नहीं हैं?” यह सवाल नगर परिषद क्षेत्र के रहमतनगर मोहल्ले के हर दरवाजे से उठ रहा है. सड़क पर महीनों से जमा नाले का गंदा पानी अब लोगों के सब्र की हद पार कर चुकी है. जलजमाव ने करीब दो सौ से अधिक लोगों की जिंदगी नारकीय बना दी है. नगर परिषद क्षेत्र के रहमतनगर मोहल्ले में हालात भयावह हो चुके हैं. सड़क पर जमा नाले के गंदे पानी ने पूरे इलाके को संकट में डाल दिया है. प्रभात पड़ताल में शनिवार को देखा गया कि जलजमाव के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. हालात ऐसे हैं कि सड़क अब चलने लायक नहीं, बल्कि करंट और बीमारी का जोन बन चुकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार नाला जाम होने से पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एक दर्जन से अधिक घरों में गंदा पानी घुस गया. बदबू और सड़ांध से माहौल दूषित हो चुका है, जिससे लोगों का घर में रहना तक मुश्किल हो गया है. सबसे गंभीर खतरा बिजली के करंट को लेकर है. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से करंट पानी में उतरने की आशंका बनी हुई है. लोगों का कहना है कि पानी से होकर गुजरते समय बिजली का झटका महसूस होता है. जलजमाव और गंदगी ने बीमारियों को खुला निमंत्रण दे दिया है. बच्चे और महिलाएं लगातार परेशान है. जिन परिवारों के घरों में पानी भर गया है, विवश, लाचार व मजबूर हैं. वहीं मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि रात में सोना मुश्किल हो गया है. एक साल से बनी है परेशानी, नहीं हुआ ठोस पहल स्थानीय महिलाओं जरीना खातून, सद्दाम खातून सहित अन्य ने कहा कि नाला सफाई के लिए कई बार नगर परिषद से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. बताया कि एक वर्ष पूर्व एनएच-80 के चौड़ीकरण के दौरान सड़क किनारे नाला ऊंचा बना दिया गया, जिससे मोहल्ले की सड़क नीची हो गई और जलनिकासी पूरी तरह बाधित हो गई. मोहल्लेवासियों का कहना है कि सड़क को ऊंचा कर समुचित नाले का निर्माण किया जाए, तभी समस्या का स्थायी समाधान संभव है. नप प्रशासन की अनदेखी से नाराज महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगी. इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो शिवली अंसारी ने बताया कि नाले के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. पहले नाला बनेगा, उसके बाद सड़क को ऊंचा किया जाएगा. जल्द ही कार्य आदेश जारी होने वाला है. क्या कहते हैं मुख्य पार्षद हाल ही में स्थल निरीक्षण किया गया था, घनी आबादी का क्षेत्र है. सालो भर जलजमाव व नाले का पानी से बाधित रहता है. उस बाधा को दूर करने को एई व जेई को प्राक्कलन बनाने को कहा गया है. प्राक्कलन उपलब्ध होते ही यथाशीघ्र कार्य कर पूर्ण करा लिया जायेगा. ग्रामीणों के द्वारा पथ व नाला ऊंचा कर बनाने का भी आवेदन प्राप्त है. समस्या का समाधान अविलंब कराया जाएगा. राजकुमार गुड्डू, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, सुलतानगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel